4 स्थानों पर बनेंगे सैटेलाइट बस टर्मिनल

इसको लेकर रोडवेज सीएमडी श्रेया गुहा ने बैठक ली

4 स्थानों पर बनेंगे सैटेलाइट बस टर्मिनल

बैठक में एडीजी (यातायात) डॉ. हवा सिंह घुमरिया, परिवहन आयुक्त डॉ.मनीषा अरोडा, जेसीटीएसएल एमडी रामअवतार मीना, पुलिस उपायुक्त (यातायात) सागर, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना सहित जेडीए, जयपुर मेट्रो के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासन की ओर से जयपुर में चार स्थानों पर सैटेलाइट बस टर्मिनल बनाए जाएंगे। इस कार्य में करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही सिंधीकैंप बस को विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही हीरापुरा बस टर्मिनल को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर रोडवेज सीएमडी श्रेया गुहा ने बैठक ली। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

राजस्थान रोडवेज की ओर से हीरापुरा (अजमेर रोड), विद्याधर नगर (सीकर रोड), जवाहर नगर (आगरा रोड) और प्रतापनगर (टोंक रोड) पर सैटेलाइट बस टर्मिनल बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस कार्य में 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके विकास के लिए हितधारकों के साथ विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की गई। बैठक में राइट्स लिमिटेड के पदाधिकारियों ने सेटेलाईट बस टर्मिनल के मार्केट सर्वे, व्यवहारिकता से जुडे विभिन्न पहलुओं पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेण्ड की भी मेट्रो स्टेशनों से निबार्ध रुप से कनेक्टीविटी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में एडीजी (यातायात) डॉ. हवा सिंह घुमरिया, परिवहन आयुक्त डॉ.मनीषा अरोडा, जेसीटीएसएल एमडी रामअवतार मीना, पुलिस उपायुक्त (यातायात) सागर, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना सहित जेडीए, जयपुर मेट्रो के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

 

Tags: bus

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान