4 स्थानों पर बनेंगे सैटेलाइट बस टर्मिनल

इसको लेकर रोडवेज सीएमडी श्रेया गुहा ने बैठक ली

4 स्थानों पर बनेंगे सैटेलाइट बस टर्मिनल

बैठक में एडीजी (यातायात) डॉ. हवा सिंह घुमरिया, परिवहन आयुक्त डॉ.मनीषा अरोडा, जेसीटीएसएल एमडी रामअवतार मीना, पुलिस उपायुक्त (यातायात) सागर, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना सहित जेडीए, जयपुर मेट्रो के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासन की ओर से जयपुर में चार स्थानों पर सैटेलाइट बस टर्मिनल बनाए जाएंगे। इस कार्य में करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही सिंधीकैंप बस को विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही हीरापुरा बस टर्मिनल को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर रोडवेज सीएमडी श्रेया गुहा ने बैठक ली। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

राजस्थान रोडवेज की ओर से हीरापुरा (अजमेर रोड), विद्याधर नगर (सीकर रोड), जवाहर नगर (आगरा रोड) और प्रतापनगर (टोंक रोड) पर सैटेलाइट बस टर्मिनल बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस कार्य में 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके विकास के लिए हितधारकों के साथ विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की गई। बैठक में राइट्स लिमिटेड के पदाधिकारियों ने सेटेलाईट बस टर्मिनल के मार्केट सर्वे, व्यवहारिकता से जुडे विभिन्न पहलुओं पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेण्ड की भी मेट्रो स्टेशनों से निबार्ध रुप से कनेक्टीविटी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में एडीजी (यातायात) डॉ. हवा सिंह घुमरिया, परिवहन आयुक्त डॉ.मनीषा अरोडा, जेसीटीएसएल एमडी रामअवतार मीना, पुलिस उपायुक्त (यातायात) सागर, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना सहित जेडीए, जयपुर मेट्रो के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

 

Tags: bus

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश