भजनलाल शर्मा ने 100 दिवसीय कार्य योजना की ली समीक्षा बैठक 

कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए

भजनलाल शर्मा ने 100 दिवसीय कार्य योजना की ली समीक्षा बैठक 

स्वायत्त शासन विभाग जोधपुर, अजमेर तथा बीकानेर शहर में सार्वजनिक पार्किंग एवं मार्केंट एरिया में पार्किंग की व्यवस्था के लिए कार्य योजना बनाए।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश में साइबर क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय एवं जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईटी एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय कार्य योजना के तय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी विभाग नियमित देखरेख करें। आमजन को सुशासन के माध्यम से राहत पहुंचाना राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय है। सीएम गुरुवार को सीएमओ में 100 दिवसीय कार्य योजना में शामिल बिन्दुओं, बजट घोषणाओं सहित अन्य घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर हुई समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को राजस्व वृद्धि के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि का मूल्यांकन कर उपयोग करने, प्रत्येक संभाग में एमएसएमई विकास एवं सुविधा केन्द्र कार्य योजना अनुरूप शीघ्र स्थापित करने एवं राजस्व विभाग को समस्त राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। आईपीडी टावर के लिए पार्किंग की योजना:सीएम ने यूडीएच को एसएमएस अस्पताल में बन रहे आईपीडी टावर के लिए पार्किंग स्थल बनाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। 

स्वायत्त शासन विभाग जोधपुर, अजमेर तथा बीकानेर शहर में सार्वजनिक पार्किंग एवं मार्केंट एरिया में पार्किंग की व्यवस्था के लिए कार्य योजना बनाए। मुख्यमंत्री ने पीएचईडी को गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सुचारू आपूर्ति करने, जेजेएम को गति देने, चिकित्सा विभाग को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

 

Tags: meeting

Post Comment

Comment List

Latest News