आमजन को किया लिवर रोगों के प्रति जागरूक
लिवर एक बार खराब हो जाए तो दोबारा से स्वस्थ होने में बड़ी परेशानी आती है
इस दौरान 50 से अधिक लोगों व नर्सिंग कर्मियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लिवर से जुड़ी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के बारे में जानकारी ली
जयपुर। विश्व लिवर दिवस के उपलक्ष्य में प्रताप नगर स्थित निजी हॉस्पिटल में लिवर जागरूकता कार्यशाला हुई। इस दौरान 50 से अधिक लोगों व नर्सिंग कर्मियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लिवर से जुड़ी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के बारे में जानकारी ली। जीवन रेखा हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं हीपैटोलॉजी डॉ. साकेत अग्रवाल ने बताया कि सप्ताह में पांच दिन की ब्रिस्ट वॉक आपके लिवर को खराब होने से बचा सकती है। लिवर एक बार खराब हो जाए तो दोबारा से स्वस्थ होने में बड़ी परेशानी आती है। कई वायरस तो ऐसे है जो लिवर को हमेशा के लिए खराब कर देते हैं। इसलिए नियमित हेल्दी व बैलेंस डाइट लें, जंक फूड खाने से बचे। नियमित व्यायाम करें। हैपेटाईटिस बी का वैक्सीन जरूर लें।
Comment List