सीवी गार्डन में एक नहीं दो मगरमच्छों का डेरा
तालाब किनारे घात लगाए बैठा रहता है मगरमच्छ
मॉर्निंग वॉकर्स व पर्यटकों पर बढ़ा हमले का खतरा।
कोटा। नयापुरा स्थित सीवी गार्डन में मॉर्निंग वॉकर्स, पर्यटकों व बच्चों की जान खतरे में है। गार्डन के तालाब में एक नहीं दो मगरमच्छ ने डेरा जमाया हुआ है। रविवार को भी दूसरा मगरमच्छ नजर आया। वह तालाब किनारे कमल पौधों के पास दलदली जमीन पर घात लगाए बैठा था। जबकि, तालाब में बोटिंग व किनारे पर जॉय ट्रेन होने से बच्चों की आवाजाही ज्यादा रहती है। ऐसे मे हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं, तालाब के आसपास पर्यटकों मौजूदगी होने से मगरमच्छ के हमले का खतरा बढ़ गया है। मॉर्निंग वॉकर्स द्वारा वन्यजीव विभाग को कई बार संभावित खतरे से आगाज किया जा चुका है, इसके बावजूद मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया जा रहा। वन अधिकारियों की लापरवाही से किसी दिन सीवी गार्डन में बड़ा हादसा हो सकता है।
सुबह-शाम पर्यटकों की रहती है भीड़
डॉ. सुधीर उपाध्याय का कहना है, सीवी गार्डन शहर का सबसे बड़ा व पुराना गार्डन है। जहां सुबह व शाम के वक्त बड़ी संख्या में लोग परिवार संग घूमने आते हैं। जिनके साथ बच्चे भी होते हैं। ऐसे में तालाब किनारे दो मगरमच्छों की मौजूदगी से हादसे का खतरा बना रहता है। वन अधिकारियों को व्यक्तिगत व सम्पर्क पोर्टल के तहत शिकायत कर चुके है, इसके बावजूद वन अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
एक 8-10 फीट तो दूसरा 5 फीट लंबा मगरमच्छ
सीवी गार्डन में तैनात गार्ड्स का कहना है कि पार्क के तालाब में दो मगरमच्छ हैं। एक 8 से 10 फिट लंबा व दूसरा 5 फिट लंबा मगरमच्छ है। यहां पैदल बोटिंग की जाती है। शनिवार को भी बच्चे बोटिंग कर रहे थे। वह पानी में भी हाथ डाल देते हैं, ऐसे में हादसे का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
पानी में नहीं उतर रही बतख
पार्क में बतख पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। लेकिन, हाल ही में हुए हमले से वह इतनी सहम गई की वे पानी में नहीं उतरी हैं। जिससे उनके भोजन का संकट हो गया। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि तालाब स्थित मंदिर पर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। ऐसे में मगरमच्छ के हमले का खतरा बना रहता है। खतरों से अनजान बच्चे खेलते हुए तालाब किनारे आ जाते हैं, ऐसे में मगरमच्छ उन पर झपट्टा मार सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को भी समस्या से अवगत करवाने के बावजूद गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
Comment List