एंटीलिया केस: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को NIA ने किया गिरफ्तार, घर पर की छापेमारी

एंटीलिया केस: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को NIA ने किया गिरफ्तार, घर पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले एनआईए की टीम ने उनके अंधेरी स्थित आवास पर छापेमारी की। एनआईए की टीम सुबह-सुबह प्रदीप शर्मा के घर पहुंची और एंटीलिया मामले में उनसे पूछताछ की।

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास एक गाड़ी में विस्फोटक रखने और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले एनआईए की टीम ने उनके अंधेरी स्थित आवास पर छापेमारी की। एनआईए की टीम सुबह-सुबह प्रदीप शर्मा के घर पहुंची और एंटीलिया मामले में उनसे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक एनआईए के अधिकारियों ने प्रदीप शर्मा के आवास की तलाशी भी ली और एक प्रिंटर और कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए है। एनआईए ने कई घंटों की पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया।

अप्रैल माह में एनआईए प्रदीप शर्मा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एनआईए ने पिछले सप्ताह इस मामले में पश्चिमी उपनगर मालाड़ के कुरार विलेज के रहवासी संतोष आत्माराम शेलार और आनंद पांडुरंग जाधव को गिरफ्तार किया था। हिरासत में लेकर शेलार और जाधव से पूछताछ की गई थी, जिसमें दोनों ने शर्मा के संबंध में और अधिक जानकारी दी थी, जिसके आधार पर प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, दोषी ठहराए गए पूर्व सिपाही विनायक शिंदे और एक क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गोर को गिरफ्तार किया था। शर्मा को सचिन वजे का करीबी माना जाता है। वह एंटीलिया वाहन और हिरेन मामले में मुख्य आरोपियों में से एक के रूप में शामिल है।

दोनों आरोपी मार्च के शुरुआत में मिले थे और हिरेन हत्या का षड्यंत्र रचा था जबकि शर्मा मुंबई पुलिस आयुक्तालय में कुछ अन्य लोगों से मिलने के लिए गया था। अंडरवर्ल्ड के साथ कथित संबंधों के लिए 2008 में शर्मा को पुलिस बल से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन 10 साल बाद उनके खिलाफ आरोप साबित न होने पर उसे बहाल कर दिया गया था। उन्होंने सितंबर 2017 में जबरन वसूली के आरोप में फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम कास्कर को गिरफ्तार करके अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी। शर्मा वर्ष 2019 में पुलिस से इस्तीफा दे कर शिव सेना पार्टी में शामिल हो गए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं