GST Appellate Tribunal : सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा बने पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिलाई शपथ
जीएसटी से संबंधित मामलों को सुलाझाने के लिए किया गठन
वस्तु और सेवा कर(जीएसटी) से संबंधित मामलों को सुलाझाने के लिए जीसीटी अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष के रूप में संजय कुमार मिश्रा ने शपथ ली।
नई दिल्ली। वस्तु और सेवा कर(जीएसटी) से संबंधित मामलों को सुलाझाने के लिए जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष के रूप में संजय कुमार मिश्रा ने शपथ ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संजय कुमार मिश्रा को निष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई।
न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा इससे पहले झारखण्ड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश थे।
जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन से जीएसटी से संबंधित विवादों के निपटान में मदद मिलेगी।
गौरतलब हैं कि भारत सरकार द्वारा 1 जूलाई 2017 से जीएसटी लागू की गई थी। जिसके बाद इसमें कई प्रकार विवाद सामने आए थे। अब भारत सरकार इन मामलों को सुलझाने के लिए जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण का गठन किया है।
Comment List