Stock Market Update : खुदरा महंगाई घटने से शेयर बाजार चढ़ा

Stock Market Update : खुदरा महंगाई घटने से शेयर बाजार चढ़ा

देश में खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर 11 माह के निचले स्तर पर आने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज और पावर समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

मुंबई। देश में खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर 11 माह के निचले स्तर पर आने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज और पावर समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 328.48 अंक उछलकर 73 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 73,104.61 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 113.80 अंक की मजबूती के साथ 22,217.85 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.14 प्रतिशत की छलांग लगाकर 41,644.70 अंक और स्मॉलकैप 1.79 प्रतिशत की तेजी लेकर 46,102.06 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3923 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2689 में लिवाली जबकि 1117 में बिकवाली हुई वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 कंपनियां मजबूत जबकि शेष 14 के शेयर कमजोर रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, उपभेक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर ग्यारह महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत रह गया। इससे निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई और इसका असर बाजार पर दिखा।

Read More कश्मीर में 40 दिनों की कड़ाके की सर्दी के 'चिल्लई कलां' शुरू

बीएसई में हेल्थकेयर और एफएमसीजी की 0.36 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.87, सीडी 0.94, ऊर्जा 1.52, वित्तीय सेवाएं 0.36, इंडस्ट्रियल्स 2.40, दूरसंचार 2.27, यूटिलिटीज 2.80, ऑटो 1.61, कैपिटल गुड्स 2.11, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.04, धातु 2.20, तेल एवं गैस 1.72, पावर 2.51, रियल्टी 1.03 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.78 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14 और जापान का निक्केई 0.46 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.18, हांगकांग का हैंगसेेंग 0.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 प्रतिशत गिर गया।

Read More सरकार की विफलताएं पहले ही साल में रुकने का नाम नहीं ले रहीं : जूली-डोटासरा

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ    जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
मुख्य रूप से गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, गायत्री शक्तिपीठ वाटिका, गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़, मानसरोवर के वेदना निवारण केन्द्र में होंगे
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स
सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान कोलकाता में बिखेरा जलवा
चांदी 1100 रुपए और सोना 500 रुपए महंगा 
शनि मंदिरों में शनिवार को उमड़ी भक्तों की भीड़
संयुक्त राष्ट्र ने मनाया पहला विश्व ध्यान दिवस