Stock Market Update : खुदरा महंगाई घटने से शेयर बाजार चढ़ा

Stock Market Update : खुदरा महंगाई घटने से शेयर बाजार चढ़ा

देश में खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर 11 माह के निचले स्तर पर आने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज और पावर समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

मुंबई। देश में खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर 11 माह के निचले स्तर पर आने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज और पावर समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 328.48 अंक उछलकर 73 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 73,104.61 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 113.80 अंक की मजबूती के साथ 22,217.85 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.14 प्रतिशत की छलांग लगाकर 41,644.70 अंक और स्मॉलकैप 1.79 प्रतिशत की तेजी लेकर 46,102.06 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3923 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2689 में लिवाली जबकि 1117 में बिकवाली हुई वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 कंपनियां मजबूत जबकि शेष 14 के शेयर कमजोर रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, उपभेक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर ग्यारह महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत रह गया। इससे निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई और इसका असर बाजार पर दिखा।

Read More कांग्रेस ने 3 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए समन्वयक : खेड़ा

बीएसई में हेल्थकेयर और एफएमसीजी की 0.36 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.87, सीडी 0.94, ऊर्जा 1.52, वित्तीय सेवाएं 0.36, इंडस्ट्रियल्स 2.40, दूरसंचार 2.27, यूटिलिटीज 2.80, ऑटो 1.61, कैपिटल गुड्स 2.11, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.04, धातु 2.20, तेल एवं गैस 1.72, पावर 2.51, रियल्टी 1.03 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.78 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More महाराष्ट्र में नेता को लेने जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14 और जापान का निक्केई 0.46 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.18, हांगकांग का हैंगसेेंग 0.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 प्रतिशत गिर गया।

Read More गुरमीत सिंह राम रहीम 20 दिन के पेरोल पर जेल से रिहा

Post Comment

Comment List

Latest News

युद्धों में जीत हासिल करने के लिए स्वदेशी लड़ाकू विमानों की बढ़ानी होगी संख्या : सिंह  युद्धों में जीत हासिल करने के लिए स्वदेशी लड़ाकू विमानों की बढ़ानी होगी संख्या : सिंह 
वायु सेना को अभी उसके पास जो विमान और हथियार हैं उन्हीं के साथ लड़ना होगा। 
उपचुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में होगा बदलाव, सक्रिय पदाधिकारियों को दिया जाएगा मौका
आभानेरी फेस्टिवल में राजस्थानी संस्कृति का आनंद लेंगे विदेशी सैलानी
राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर रही काम : दीया कुमारी
सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक उपाध्याय को दी राहत, यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
आईएनए सोलर को रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो में मिला जोरदार समर्थन
सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति में मिलावट की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का दिया निर्देश