Stock Market Update : खुदरा महंगाई घटने से शेयर बाजार चढ़ा

Stock Market Update : खुदरा महंगाई घटने से शेयर बाजार चढ़ा

देश में खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर 11 माह के निचले स्तर पर आने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज और पावर समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

मुंबई। देश में खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर 11 माह के निचले स्तर पर आने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज और पावर समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 328.48 अंक उछलकर 73 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 73,104.61 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 113.80 अंक की मजबूती के साथ 22,217.85 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.14 प्रतिशत की छलांग लगाकर 41,644.70 अंक और स्मॉलकैप 1.79 प्रतिशत की तेजी लेकर 46,102.06 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3923 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2689 में लिवाली जबकि 1117 में बिकवाली हुई वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 कंपनियां मजबूत जबकि शेष 14 के शेयर कमजोर रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, उपभेक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर ग्यारह महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत रह गया। इससे निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई और इसका असर बाजार पर दिखा।

Read More राहुल गांधी ने वाल्मीकि मंदिर में किए दर्शन, लोगों को दी शुभकामनाएं

बीएसई में हेल्थकेयर और एफएमसीजी की 0.36 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.87, सीडी 0.94, ऊर्जा 1.52, वित्तीय सेवाएं 0.36, इंडस्ट्रियल्स 2.40, दूरसंचार 2.27, यूटिलिटीज 2.80, ऑटो 1.61, कैपिटल गुड्स 2.11, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.04, धातु 2.20, तेल एवं गैस 1.72, पावर 2.51, रियल्टी 1.03 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.78 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More कांग्रेस ने की घोषणा, प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी चुनाव

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14 और जापान का निक्केई 0.46 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.18, हांगकांग का हैंगसेेंग 0.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 प्रतिशत गिर गया।

Read More सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित  

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए।
तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर
उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली
प्रदेश में तापमान गिरने से सुबह-शाम होने लगा सर्दी का अहसास
पानी के अवैध कनेक्शन काटने में विभाग के छूटे पसीने, विजिलेंस शाखा स्थापित करने का सरकार को भेजेगा प्रस्ताव
युद्ध में नहीं, दुनिया को बुद्ध में मिल सकता है समाधान : मोदी
भजनलाल शर्मा ने लंदन दौरे पर दोराईस्वामी से की भेंट, निवेश पर की चर्चा