भीलवाड़ा भट्टी कांड में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई

7 आरोपियों को किया था बरी

भीलवाड़ा भट्टी कांड में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई

चर्चित भीलवाड़ा भट्टी कांड में कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। कोर्ट द्वारा दोनों आरोपियों कान्हा और कालू को फांसी की सजा सुनाई है।

भीलवाड़ा। चर्चित भीलवाड़ा भट्टी कांड में पॉक्सो कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। कोर्ट द्वारा दोनों आरोपियों कान्हा और कालू को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट में जस्टिस अनिल कुमार गुप्ता ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के फैसले में 2 आरोपियों को दोषी पाया गया है। इसके अलावा 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया।  भट्टी कांड में कालू और कान्हा दो आरोपियों पर दोष सिद्द हुआ है।  

ये था मामला
चर्चित भीलवाड़ा भट्टी कांड 2 अगस्त 2023 की घटना थी। घटना में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के गांव में बकरियां चराने गई लापता हुई किशोरी का शव धधकती कोयला भट्टी में मिला था। दुर्गंध आने के बाद जब राख खंगाली गई थी तो उसमें चांदी का कड़ा और चप्पल मिली थी। संभावना जताई गई थी कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को टुकड़ों में काटकर भट्टी में झोंक दिया गया था।

घटना के बाद भीलवाड़ा के तत्कालीन एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया था कि "कोटड़ी थाना इलाक़े के नरसिंहपुरा ग्राम की बालिका बकरी चराने गई थी उसके खेत के पास ही कोयला बनाने की भट्टी में बालिका का जले हुए शव का अवशेष मिले हैं। संभावना है कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और लाश भट्टी में जला दी गई।"

Post Comment

Comment List