बुजुर्ग की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
आरोपियों ने बुजुर्ग को मारा धक्का ब्रेन हेमरेज से मौत
मंदिर में दर्शन करने के लिए कंस्ट्रक्शन कार्य करवा रहे लोगों से बुजुर्ग ने थोड़ा रास्ता बनवाने को कहा था।
कोटा। किशोरपुरा पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए विगत दिनों एक बुजुर्ग की धक्कामार की गई हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी जिशान(26) पुत्र फिरोज निवासी किशोरपुरा तथा फैजान (30) पुत्र फिरोज निवासी किशोरपुरा से मामले में पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दहन ने बताया कि 27 मई को फरियादी युधिष्ठिर खटाना ने आरोपियों के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया था कि 22 मई को उसके पिता सत्यनारायण (65) रोज की तरह देवनारायण भगवान के दर्शन करने सुबह लगभग 10 बजे मंदिर गए थे। मंदिर में प्रवेश करने से पहले कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था तो मुख्य द्वार व सड़क पर गिट्टी, रेत व सीमेंट के कट्टे रखे थे। जिसके कारण पिता मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। उसके पिता ने कंस्ट्रक्शन कार्य करवा रहे लोगों से कहा मंदिर में दर्शन करने है इसलिए थोड़ा रास्ता बनवा दो, इस पर उन लोगों ने उसके पिता से गाली गलोच की और वहां से चले जाने को कहा । उसके पिता वहां से भैंरुजी के दर्शन कर चले गये तथा सीमेन्ट की गाड़ी के पास खड़े थे। वहां पर फैजान, जिशान व बून्दू गाली गलौच करते हुए उसके पिता के पास आए और मारपीट करने का प्रयास किया। फैजान ने उसके पिता के सीने पर जोर से मुक्का मारा तथा धक्का मारा जिससे उसके पिता दूर जाकर सिर के बल गिरे जिससे ब्रेन हेमरेज हो गया। उसी समय फिरोज वहां आया और उसने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
रिपोर्ट दर्ज करवाने पिता किशोरपुरा पुलिस चौकी पहुंचे वहां कोई पुलिस कर्मी नहीं मिला। पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल ले गया जहां जांच के बाद डाक्टर ने कहा अधिक रक्त बहने के कारण कोमा में चले गए है। इसके बाद 23 मई को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323,302,504,34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले का अनुसंधान डिप्टी एसपी राजेश टेलर को सौंप दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी जिशान व, फैजान फिरोज को गिरफ्तार किया।
Comment List