IHMS Server में खराबी, एसएमएस सहित प्रदेश भर के अस्पतालों में दो घंटे ठप रहा काम
दो घंटे बाद एसीएस के दखल से जागे डीओआईटी के अधिकारी, फिर कराया दुरुस्त
आईएचएमएस सर्वर जब से शुरू हुआ है तब से कई बार सर्वर डाउन रहने की समस्या आ चुकी है। पिछले एक महीने की बात करें तो करीब तीन से चार बार सर्वर डाउन हो चुका है।
जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश भर के अस्पतालों में संचालित इंटिग्रेडेट हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईएचएमएस सर्वर एक बार शनिवार को ठप हो गया। सर्वर प्रदेश भर में एक साथ ही डाउन हुआ जिसके कारण सुबह आठ बजे ओपीडी शुरू होने के साथ ही मरीजों का दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी देर तक मरीजों को दिक्कते होने के कारण इसकी सूचना विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह तक पहुंची और इसके बाद खुद एसीएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीओआईटी के अधिकारियों बात की।
इसके बाद करीब दो घंटे बाद जाकर सर्वर ठीक हुआ और मरीजों ने राहत की सांस ली। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में भी सर्वर डाउन होने के चलते मरीज परेशान होते रहे।
पहले भी कई बार हो चुका है सर्वर डाउन
आईएचएमएस सर्वर जब से शुरू हुआ है तब से कई बार सर्वर डाउन रहने की समस्या आ चुकी है। पिछले एक महीने की बात करें तो करीब तीन से चार बार सर्वर डाउन हो चुका है। ऐसे में मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
एसएमएस में दिखा ज्यादा असर
सर्वर डाउन होने का असर सबसे ज्यादा जयपुर के एसएमएस अस्पताल में देखने को मिला। यहां रोजाना ओपीडी में करीब 10 से 12 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं लेकिन सुबह आठ बजे जैसे ही मरीज ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए तो उनकी पर्चियां सर्वर डाउन होने के कारण नहीं कट पाई। इंतजार के बाद भी मरीज भटकते रहे। ऐसे में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़ लग गई। वहीं इंडोर मरीजों को भी भर्ती होने और डिस्चार्ज होने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही हाल शहर के अन्य जयपुरिया, कांवटिया, गणगौरी, जनाना, महिला, जेकेलोन अस्पताल में भी देखने को मिला। कुछ अस्पतालों में मैनुअल रूप से भी पर्चियां काटी गई लेकिन इसका खास फायदा मरीजों को नहीं हुआ।
Comment List