IHMS Server में खराबी, एसएमएस सहित प्रदेश भर के अस्पतालों में दो घंटे ठप रहा काम

दो घंटे बाद एसीएस के दखल से जागे डीओआईटी के अधिकारी, फिर कराया दुरुस्त

IHMS Server में खराबी, एसएमएस सहित प्रदेश भर के अस्पतालों में दो घंटे ठप रहा काम

आईएचएमएस सर्वर जब से शुरू हुआ है तब से कई बार सर्वर डाउन रहने की समस्या आ चुकी है। पिछले एक महीने की बात करें तो करीब तीन से चार बार सर्वर डाउन हो चुका है।

जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश भर के अस्पतालों में संचालित इंटिग्रेडेट हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईएचएमएस सर्वर एक बार शनिवार को ठप हो गया। सर्वर प्रदेश भर में एक साथ ही डाउन हुआ जिसके कारण सुबह आठ बजे ओपीडी शुरू होने के साथ ही मरीजों का दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी देर तक मरीजों को दिक्कते होने के कारण इसकी सूचना विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह तक पहुंची और इसके बाद खुद एसीएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीओआईटी के अधिकारियों बात की।

इसके बाद करीब दो घंटे बाद जाकर सर्वर ठीक हुआ और मरीजों ने राहत की सांस ली। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में भी सर्वर डाउन होने के चलते मरीज परेशान होते रहे।

पहले भी कई बार हो चुका है सर्वर डाउन
आईएचएमएस सर्वर जब से शुरू हुआ है तब से कई बार सर्वर डाउन रहने की समस्या आ चुकी है। पिछले एक महीने की बात करें तो करीब तीन से चार बार सर्वर डाउन हो चुका है। ऐसे में मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

एसएमएस में दिखा ज्यादा असर
सर्वर डाउन होने का असर सबसे ज्यादा जयपुर के एसएमएस अस्पताल में देखने को मिला। यहां रोजाना ओपीडी में करीब 10 से 12 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं लेकिन सुबह आठ बजे जैसे ही मरीज ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए तो उनकी पर्चियां सर्वर डाउन होने के कारण नहीं कट पाई।  इंतजार के बाद भी मरीज  भटकते रहे। ऐसे में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़ लग गई। वहीं इंडोर  मरीजों को भी भर्ती होने और डिस्चार्ज होने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही हाल शहर के अन्य जयपुरिया, कांवटिया, गणगौरी, जनाना, महिला, जेकेलोन अस्पताल में भी देखने को मिला। कुछ अस्पतालों में मैनुअल रूप से भी पर्चियां काटी गई लेकिन इसका खास फायदा मरीजों को नहीं हुआ।

Read More पर्यटकों की उपस्थिति में हवामहल स्मारक रहा आगे, 8,024 लोगों ने स्मारक की सुंदरता को निहारा

Post Comment

Comment List

Latest News

नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा भारत में हम बना रहे 7 करोड़ घर नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा भारत में हम बना रहे 7 करोड़ घर
  प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय देश को तेजी से टॉप तीन इकॉनोमी में पहुंचाने का संकल्प लेकर
अवैध रिफलिंग करने पर 31 सिलेंडर जब्त, जिला रसद कार्यालय की बड़ी कार्रवाई
ट्रोमा सेंटर के पीटीओटी में फॉल्स सीलिंग गिरी, हेलमेट लगाकर काम कर रहे डॉक्टर्स
बारिश थमी, मौसमी बीमारियों का खतरा : मलेरिया-डेंगू, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियां होने लगी हावी
टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट शुरू, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने किया उद्घाटन
कृभको और डेनमार्क की नोवोनेसिस कंपनी जैविक कृषि के प्रोत्साहन के लिए हुआ करार
अकीदत व ऐहतराम से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी