जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 17 लाख का सोना, ट्रॉली बैग की फ्रेमिंग, चाबी के छल्ले और जूतों में छिपाकर लाया
जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आए एक यात्री के पास से 17 लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया है। ये सोना ट्रॉली बैग की फ्रेमिंग, चाबी के छल्ले, बाल सुखाने वाली मशीन और जूतों में क्लिप के तौर पर छिपाकर लाया गया था। बैग की एक्सरे स्कैनिंग के दौरान कस्टम के अधिकारियों को शक होने पर वह पकड़ा गया।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आए एक यात्री के पास से 17 लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया है। ये सोना ट्रॉली बैग की फ्रेमिंग, चाबी के छल्ले, बाल सुखाने वाली मशीन और जूतों में क्लिप के तौर पर छिपाकर लाया गया था। बैग की एक्सरे स्कैनिंग के दौरान कस्टम के अधिकारियों को शक होने पर वह पकड़ा गया। बरामद किए गए सोने का वजन करीब 350.46 ग्राम बताया जा रहा है। सोने की कीमत 20 लाख रुपए से कम है, इसलिए उस यात्री को गिरफ्तार नहीं किया है।
कस्टम विभाग आयुक्त सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री दुबई से जयपुर यात्री आया। ट्रॉली बैग की एक्सरे जांच में शक होने पर जब गहनता से जांच की तो यात्री डर गया। जांच में ट्रॉली बैग पर तार के रूप में सोने को चारों ओर फ्रेम कर रखा था। इसके अलावा जांच में चाबी के छल्ले, अंगूठियों और जूतों में क्लिप के तौर पर सोना मिला। सोने की पहचान को छिपाने के लिए युवक ने सोने पर सफेद रोडियम से पॉलिश करवा रखी थी, ताकि किसी को दिखे नहीं।
करीब एक घंटे तक छानबीन के बाद बरामद सोने का जब वजन किया गया तो वह 350.46 ग्राम निकला, जिसकी कीमत लगभग 17 लाख 22 हजार 511 रुपए आंकी गई। आयुक्त ने बताया कि यात्री से पूछताछ की जा रही है कि वह ये सोना कहां से लाया और किसे देने वाला था। हालांकि उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक सोने की कीमत 20 लाख रुपए मूल्य से कम होने पर व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
Comment List