कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, लोकसभा में विपक्ष के नेता को लेकर हो सकता है फैसला
घटक दलों को लेकर होगी चर्चा
माना जा रहा है कि बैठक में देश के ताजा राजनीतिक हालात, आम चुनाव के पार्टी के प्रदर्शन, विपक्ष के रुप में पार्टी संसदीय दल की भूमिका एवं सहयोगी आईएनडीआइए गठबंधन के घटक दलों को लेकर चर्चा की जाएगी।
नई दिल्ली। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होटल अशोका में जारी है। आम चुनाव- 2024 संपन्न होने एवं परिणाम आ जाने के बाद यह पहली सीडब्ल्यूसी है, जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्यों एवं अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों के साथ सभी पार्टी महासचिव, प्रदेश प्रभारी, विधानसभाओं के सीएलपी लीडर एवं पीसीसी चीफ आए है।
माना जा रहा है कि बैठक में देश के ताजा राजनीतिक हालात, आम चुनाव के पार्टी के प्रदर्शन, विपक्ष के रुप में पार्टी संसदीय दल की भूमिका एवं सहयोगी आईएनडीआइए गठबंधन के घटक दलों को लेकर चर्चा हो रही है। इसके अलावा इस साल के अंत में तीन राज्यों- महाराष्ट्र, झारखंड एवं हरियाणा के विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी बातचीत की भी उम्मीद है।
बैठक में पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह आदि नेता शामिल है।
Comment List