गैस टैंकर हादसे के मृतक परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए देगी भजन लाल सरकार
संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए
मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार ने जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए तथा घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार ने जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए तथा घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार घटना में मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए तथा घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।
इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
Comment List