असर खबर का - मुख्य मार्ग के नाले की सफाई शुरू

चिकित्सा अधिकारी को वापस भेजा कोटड़ादीपसिंह पीएचसी

असर खबर का - मुख्य मार्ग के नाले की सफाई शुरू

दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आया पंचायत प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग।

बूढ़ादीत। दैनिक नवज्योति में गुरूवार को खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन शुक्रवार को पंचायत प्रशासन ने मुख्य सड़क मार्ग के नाले की सफाई का काम शुरू कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कविता मीणा को दुबारा कोटड़ादीपसिंह गांव के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बूढ़ादीत क्षेत्र के गांव कोटड़ादीपसिंह में ग्रामीण लगातार प्रशासन से सड़क, स्वास्थ्य व सफाई कार्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। परंतु यह गांव का दुर्भाग्य ही है कि आजादी के 72 साल बाद भी ग्रामीणों को बुनियादी जरूरतों का इंतजार है। गांव में स्थित नालियों व मुख्य सड़क के नाले की सफाई के अभाव में ग्रामीण डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों के शिकार होने के लिए मजबूर हैं। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी नहीं होने से लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। ग्रामीणों को मजबूरन या तो बड़ौद जाना पड़ता है या फिर सुल्तानपुर।  

दैनिक नवज्योति ने उठाई ग्रामीणों की आवाज 
जब दैनिक नवज्योति ने ग्रामीणों की इस समस्या को जब दैनिक नवज्योति ने उठाया और गुरूवार के अंक में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की तब पंचायत प्रशासन और चिकित्सा विभाग शुक्रवार को हरकत में आया। एक तरफ जहां पंचायत प्रशासन ने मुख्य सड़क मार्ग के नाले की सफाई का काम शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर कोटा सीएमएचओ ने आदेश जारी कर डॉक्टर कविता मीणा को पुन: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ादीपसिंह पर  चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लगाने के आदेश जारी कर दिए। 

ग्रामीणों ने जताया दैनिक नवज्योति का आभार
मनीष सुमन, महावीर सुमन, बिट्टू सुमन, देवेंद्र जांगिड़, लोकेश गोचर सहित कई ग्रामीणों ने समस्या का समाधान होने पर जिला कलक्टर कोटा व दैनिक नवज्योति का आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि वह कई दिनों से प्रशासन से गांव की सड़क, स्वास्थ्य व सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के समाधान की मांग कर रहे थे। परंतु जब दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित हुई तब प्रशासन हरकत में आया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी