असर खबर का - बनेठिया-बूढ़ादीत मार्ग पर बबूलों की सफाई शुरू
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया पीडब्ल्यूडी विभाग
ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रशासन से सड़क मार्ग के दोनों ओर सफाई कार्य करवाने की मांग की जा रही थी।
बूढ़ादीत। दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के 4 दिन बाद हरकत में आए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बनेठिया से बूढ़ादीत के 5 किलोमीटर सड़क मार्ग पर शनिवार को जेसीबी से बबूलों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बनेठिया-बूढ़ादीत सड़क मार्ग पर झाड़ बबूल उगे होने से राहगीरों को हादसों का खतरा सता रहा था। ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रशासन से सड़क मार्ग के दोनों ओर सफाई कार्य करवाने की मांग की जा रही थी। सुनवाई नहीं होने पर दैनिक नवज्योति ने 4 जून को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया था।
इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा शनिवार को बनेठिया-बूढ़ादीत सड़क मार्ग पर जेसीबी मशीन की सहायता से दोनों ओर सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है। ग्रामीण पूर्व सरपंच गिरजा मीणा, रामसिंह गोचर, बाबूलाल बैरवा, रामरतन बैरवा सहित ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग और दैनिक नवज्योति का आभार जताया है। साथ ही सीएडी विभाग सुल्तानपुर से जल्द मनरेगा या जेसीबी मशीन की सहायता से बनेठिया-बूढादीत सड़क मार्ग के दोनों ओर ड्रेन खुदाई व सफाई कार्य करवाने की मांग की है।
Comment List