रॉयल क्राफ्ट्स एग्जीबिशन की हुई शुरुआत, दिया कुमारी ने किया शुभारंभ
फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में आयोजित
इस अवसर पर फ्लो जयपुर चैप्टर की संस्थापक नीता बूचरा, डब्ल्यूसीसी के प्रतिनिधि, फिक्की फ्लो के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर रॉयल क्राफ्ट्स एग्जीबिशन की शुरुआत का साक्षी बना। यह प्रदर्शनी फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल-एशिया पैसिफि क रीजन और गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का सहयोग रहा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर फ्लो जयपुर चैप्टर की संस्थापक नीता बूचरा, डब्ल्यूसीसी के प्रतिनिधि, फिक्की फ्लो के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भारत की पारंपरिक हस्तकला को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने देश की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने वाले प्रतिभाशाली कारीगरों की सराहना की। प्रदर्शनी स्थल पर उत्साह का माहौल रहा। जहां आगंतुकों ने वस्त्र, होम फ र्निशिंग, आभूषण, हस्तशिल्प और कपड़ों जैसी विभिन्न श्रेणियों में क्यूरेटेड क्राफ्ट्स प्रदर्शनी का आनंद लिया।
Comment List