पीसीसी के नए भवन निर्माण के लिए लिया जाएगा जनसहयोग
पदाधिकारियों से एक तय सहयोग राशि लेने पर चर्चा हुई
बैठक में भवन निर्माण में जन सहयोग लेने और पार्टी के विधायक, सांसद और पदाधिकारियों से एक तय सहयोग राशि लेने पर चर्चा हुई।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के मानसरोवर में बनने वाले नए भवन के निर्माण के लिए सोमवार को पीसीसी वॉर रूम में प्रमुख कांग्रेसजनों और पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ.सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, रामलाल जाट, विधायक रोहित बोहरा, पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल, दिनेश खोड़निया आदि शामिल हुए। बैठक में भवन निर्माण में जन सहयोग लेने और पार्टी के विधायक, सांसद और पदाधिकारियों से एक तय सहयोग राशि लेने पर चर्चा हुई।
चर्चा के बाद पार्टी जल्दी ही सभी से सहयोग राशि लेने का काम शुरू करेगी। पार्टी इससे पहले भी भवन निर्माण के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सहयोग राशि लेने पर विचार कर चुकी है। पीसीसी का मानसरोवर में नया हाईटेक भवन करीब 80 करोड़ की लागत से बनेगा। भवन के लिए भूमि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में बोर्ड से आवंटित हुई थी।
Comment List