खड़े पानी के टैंकर में घुसा ट्रेलर, ट्रेलर में लगी आग, चालक जिंदा जला

खड़े पानी के टैंकर में घुसा ट्रेलर, ट्रेलर में लगी आग, चालक जिंदा जला

जिले के बिलाड़ा-भावी बाइपास रोड पर शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे खड़े पानी टैंकर में पीछे से एक ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर घुस गया।

जोधपुर। जिले के बिलाड़ा-भावी बाइपास रोड पर शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे खड़े पानी टैंकर में पीछे से एक ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर घुस गया। हादसे के बाद ट्रेलर मेें आग लग गई और उसका चालक जिंदा जल गया। हादसे की सूचना पर बिलाड़ा पुलिस वहां पहुंची। आग से ट्रेलर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। वहीं पानी टैंकर चालक भी चोटिल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।

बिलाड़ा थाने के सबइंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि भावी बिलाड़ा बाइपास रोड पर लगे पेड़ पौधों का आज सुबह एक टैंकर पानी चालक द्वारा पानी पिलाया जा रहा था। टैंकर सड़क किनारे खड़ा था। तब खारिया मीठापुर से एक ट्रेलर चालक आया और वह अनियंत्रित होने के बाद खड़े पानी टैंकर में घुस गया। जिससे ट्रेलर में आग लग गई वहीं टैंकर पलटी खा गया। हादसे में ट्रेलर में लगी आग में उसका चालक जाजीवाल डांगियावास निवासी भंवरलाल विश्रोई जिंदा जलकर खत्म हो गया। वहीं टैंकर का चालक लांबा 36 मील निवासी सोनाराम पुत्र घीसाराम विश्रोई भी जख्मी हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। सबइंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया है। ट्रेलर से चालक की बॉडी को बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना