आराध्य गोविन्द देवजी और मोतीडूगंरी गणेश मंदिर में दर्शनों के लिए दिनभर उमड़े श्रद्धालु

भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की

आराध्य गोविन्द देवजी और मोतीडूगंरी गणेश मंदिर में दर्शनों के लिए दिनभर उमड़े श्रद्धालु

अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत गुलाबी नगरी के लोगों ने जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी, प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश जी सहित अन्य मंदिरों के दर्शन करके किया।

 जयपुर। अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत गुलाबी नगरी के लोगों ने जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी, प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश जी सहित अन्य मंदिरों के दर्शन करके किया। इस दौरान लोगों ने भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की। मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गया। गोविन्द देवजी की राजभोग झांकी में तो इतने श्रद्धालु उमड़े की परकोटे में जाम के हालात बन गए। बड़ी चौपड़ से गोविन्द देवजी मंदिर में आने-जाने वाले लोगों की इस कदर भीड़ रही कि यातायात जाम हो गया। ट्रेफिक रेंग-रेंग कर चलता रहा। आलम यह रहा कि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं ने जल्दी दर्शन कर लिए, जबकि चौपहिया वाहनों से आने वाले लोग जाम में ही फंसे रहे। 

हर झांकी में समय बढ़ाया गया :

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि दर्शनार्थियों की संख्या कई गुणा बढ़ने के कारण समय बढ़ाया गया था, लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालुओं के आने से हर झांकी में समय बढ़ाया गया। राजभोग झांकी के पट बंद होने का समय 11.45 था, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पट एक बजे मंगल किया। ग्वाल झांकी में पट फिर से खुलने से श्रद्धालु उमड़ पड़े। चांदपोल, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट से गोविंद देवजी मंदिर पहुंचने में एक घंटा लग गया। गाड़ियों के बजाय पैदल चलने वाले जल्दी मंदिर पहुंच गए।

लाल प्याऊ पर सजाई झांकी :

Read More बूंदी टनल के निकट मिला पैंथर का शव, हाथ, पैर और मुंह पर मिले गंभीर चोट के निशान

लाल प्याऊ स्थित शिव-हनुमान मंदिर में भगवान शिव की फूलों से झांकी सजाई गई और पोष बड़ों का भोग लगाकर भक्तों को पोष बड़ों का प्रसाद वितरित किया गया।

Read More हाड़ौती की गंगा का हाल बेहाल, चंद्रभागा नदी में सफाई के दावे खोखले नजर आ रहे

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में लगी लम्बी लाइनें :

Read More नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर युवक ने किया दुष्कर्म, पेटदर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची तो हुआ 8 माह के गर्भ का खुलासा

मोतीडूंगरी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की सुबह ही लम्बी लाइनें लगने शुरू हो गई। मंदिर प्रशासन ने छह लाइनों में श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की थी, लेकिन भारी भीड़ उमड़ने से महंत निवास से भी श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मंदिर ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह लाइनों में दर्शन की व्यवस्था की थी, लेकिन नए साल के प्रथम दिन बुधवार होने से श्रद्धालुओं का तांता मंगला आरती से शुरू हो गया। मोटे एक अनुमान के अनुसार छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। शर्मा ने बताया कि प्रथम पूज्य को स्वर्ण मुकुट धारण कराकर सिंहासन पर विराजमान किया गया। गढ़ गणेश मंदिर में भी भारी संख्या में भक्त प्रथम पूज्य के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर महंत प्रदीप औदीच्य के सान्निध्य में गणेश जी महाराज का विशेष पूजन किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
मामले की सूचना मिलते ही कलक्टर श्रीनिधि बीटी, एसपी सुमित मेहरड़ा, एसडीएम डॉ. साधना शर्मा मौके पर पहुंची।
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार
छात्रों को कुशल बना रही राजस्थान सरकार : प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा देने पर दिया जोर, दिलावर ने कहा - हम शिक्षा के मध्यम से खुद रोजगार देने वाले बने
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 4 पॉलिसी को दी मंजूरी
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से चेकिंग कार्य ठप : करीब 200 उड़नदस्तों ने बंद की वाहन चेकिंग, परिवहन विभाग को होगी राजस्व हानि
भाजपा-आप दोनों करते हैं महिलाओं का अपमान : वायरल वीडियो में भाजपा उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ कर रहे अभद्र टिप्पणी, अलका लाम्बा ने कहा- मोदी सहित बड़े नेताओं ने इनके लिए किया प्रचार