सीबीएसई का सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा, कहा- 31 जुलाई तक घोषित करेंगे 12वीं के नतीजे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। नए हलफनामे के मुताबिक परीक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित होंगे और परिणामों की गणना के संबंध में विवाद एक समिति को भेजे जाएंगे।
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। नए हलफनामे के मुताबिक परीक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित होंगे और परिणामों की गणना के संबंध में विवाद एक समिति को भेजे जाएंगे। अगर कोई छात्र फॉर्मूले के अंकों से संतुष्ट नहीं है तो उसे परिस्थियां सामान्य होने पर वैकल्पिक परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। वैकल्पिक परीक्षा के लिए पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा होगी, जो 15 अगस्त-15 सितंबर के बीच हो सकती है। वैकल्पिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम अंक माना जाएगा।
इससे पहले सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो सीबीएसई की योजना और छात्रों की ओर से दाखिल फिजिकल इम्तिहान की याचिका का बिंदुवार अध्ययन करेगा। याचिकाकर्ता यूपी पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि इच्छुक छात्रों को डबल मास्क के साथ इम्तिहान देने की इजाजत मिलनी चाहिए। सिंह ने कहा कि छात्रों के पूर्व प्राप्तांक का आधार कैसे होगा? 12वीं के इम्तिहान और नतीजे काफी अहम होते हैं। इसमें ऐसे फार्मूला सही नहीं हो सकते, इससे भविष्य में केस मुकदमों की बाढ़ आ जाएगी। कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि वो दोनों हलफनामों में उठाए गए मुद्दों, सवालों और सुझावों का बिंदुवार अध्ययन करेंगे।
Comment List