पकिस्तान में मिला पोलियो का छठा मामला
वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 पाया गया है
प्रधानमंत्री के समन्वयक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं) मलिक मुख्तार अहमद भरत ने अपने बयान में कहा है कि सरकार प्रांत में नियमित टीकाकरण दरों और स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रही है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस साल पोलियो का छठा मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में एक बच्चे में पोलियो की पुष्टि हुई है। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो के लिए क्षेत्रीय प्रयोगशाला ने रिपोर्ट दी है कि किला अब्दुल्ला जिले में 18 महीने के बच्चे से एकत्र नमूनों के परीक्षण में वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 पाया गया है। प्रधानमंत्री के समन्वयक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं) मलिक मुख्तार अहमद भरत ने अपने बयान में कहा है कि सरकार प्रांत में नियमित टीकाकरण दरों और स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस साल 40 से अधिक जिलों में पोलियो वायरस पाया गया है। उन्होंने देश में सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि पांच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को मौखिक पोलियो वैक्सीन की कई खुराक मिले।
Comment List