आप की चुनावी तैयारियां: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- पंजाब में सिख चेहरे को CM बनाएगी पार्टी

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सोमवार को पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

अमृतसर। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सोमवार को पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर पंजाब आप पार्टी के प्रधान भगवंत मान, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, पार्टी मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्ढा भी मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की राजनीति नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। पंजाब की राजनीति गंदी हो चुकी है, जिसे सफाई की जरूरत है और कुंवर विजय प्रताप सिंह जैसे साफ छवि के नेताओं के आने से राजनीति तो साफ होगी ही, साथ में लोगों को इंसाफ मिलेगा।

इस दौरान केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लोगों ने हमें पिछले विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया था। अगर इस बार उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में जीतती है, तो मुख्यमंत्री सिख समाज से ही बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के चेहरे के नाम का खुलासा समय पर होगा, जिस पर पंजाब को गर्व होगा और लोगों को खुशी होगी। इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चल रहीं अटकलों पर केजरीवाल ने कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। केजरीवाल इसके बाद गुरुओं का आर्शीवाद लेने स्वर्ण मंदिर गए।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
एकता वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने जिला कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी
सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट
जेडीए में पीडब्ल्यूसी की बैठक में निर्णय, 66 करोड़ के विकास कार्य किए स्वीकृत
असर खबर का -आरटीयू के वित्तीय सलाहकार को दिया निगम का अतिरिक्त चार्ज