खाटूधाम के 2041 के मास्टर प्लान का मॉडल तैयार

खाटूधाम के 2041 के मास्टर प्लान का मॉडल तैयार

रींगस से खाटू तक अलग पदमार्ग, रिंग रोड और आधुनिक होगा रेलवे स्टेशन

खाटूश्यामजी। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में दिन प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन के महत्व को रखते हुए खाटू धाम का विकास के लिए मास्टर प्लान 2041 की प्रारूप पुस्तिका का विमोचन पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया, उपाध्यक्ष पूरणमल हरनाथका, अधिशासी अधिकारी अरुण शर्मा, वरिष्ठ नगर नियोजक नितिन नेहरा, उप नगर नियोजक पवन काबरा, जिला नगर नियोजक मो.अजहर जाटू ने विमोचन किया। 

इसके साथ ही आने वाले 2041 में खाटू धाम कैसा होगा उसको लेकर प्रारूप पुस्तिका के माध्यम से व मानचित्र के आधार पर उपस्थित लोगों को समझाया गया, जिसके तहत आने वाले समय में रींगस से लेकर खाटू धाम तक पैदल पद मार्ग, रिंग रोड, रेलवे स्टेशन मंदिर दर्शन परिक्षेत्र सहित तमाम व्यवस्थाओं को मध्य नजर रखते हुए प्रारूप पुस्तिका प्रस्तुत की है जिसमें मास्टर प्लान में चोमूं पुरोहितान, केरपुरा, हनुमानपुरा, सीतारामपुरा, स्वामी की ढाणी, झामावास को मिलाकर रूपरेखा तैयार की गई है। नगर नियोजक द्वारा नगर पालिका सभागार में कार्य दिवस के दौरान आम लोगों से 26 जुलाई तक सुझाव व आपत्तियां मांगी गई है जिससे मास्टर प्लान में बदलाव कर अंतिम रूप दिया जा सके। 

लोगों में उत्सुकता और चिंता भी 
मास्टर प्लान के मानचित्र चस्पा होने के साथ ही जहां लोगों में उत्सुकता देखने को मिली, वहीं अनेक लोगों ने नक्शा देखने के बाद चिंता की लकीरें देखने को मिली। नगरीय क्षेत्र का दायरा बढ़ाने से आसपास से जुड़े कृषि भूमि धारकों के लिए मास्टर प्लान चिंता विषय बन सकता है। नगरवासियों के लिए एक माह का समय है। इस दौरान अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। 

Post Comment

Comment List