JKK में आएंगे देशभर के कारीगर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खास

JKK में आएंगे देशभर के कारीगर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खास

कृषक उत्पादक संघ और स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण कारीगरों का हुनर स्पष्ट दिखाई देगा।

जयपुर। नाबार्ड की ओर से जवाहर कला केंद्र में तीन दिवसीय मेला तरंग का आयोजन शुक्रवार से होगा, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नवीन नाम्बियार (क्षेत्रीय प्रबंधक आरबीआई जयपुर) व विशिष्ट अतिथि हर्षद कुमार (एसएलबीएस कन्वीनर), पुष्पहास पांडेय (महाप्रबंधक नाबार्ड), मंजू खुराना (महाप्रबंधक नाबार्ड), आशुतोष सरदाना (उप-महाप्रबंधक नाबार्ड) की उपस्थिति में होगा।

कृषक उत्पादक संगठनों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए आयोजित मेले में जयपुराइट्स शिरकत करेंगे। यहां कृषक उत्पादक संघ और स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण कारीगरों का हुनर स्पष्ट दिखाई देगा। इस तीन दिवसीय मेले के आखिरी दिन लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महाप्रबंधक पुष्पहास पांडेय ने कहा कि किसानों के उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक विक्रय करने की व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाने की पहल है। मंजू खुराना महाप्रबंधक नाबार्ड ने कहा कि नाबार्ड की ओर से आयोजित तरंग सेलिब्रेटिंग कलेक्टिविजेशन मेले में राज्य भर के किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और ओएफपीओ से जुड़े किसानों, ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को ई-प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए मेले का आयोजन होगा।

जेकेके में युवा नाट्य समारोह आज से
जवाहर कला केन्द्र की ओर से जारी तीन दिवसीय युवा नाट्य समारोह की शुक्रवार से शुरुआत शाम सात बजे रंगायन सभागार में नाटक गोरधन के जूते के मंचन के साथ होगी। देशराज गुर्जर की ओर से नाटक का निर्देशन किया गया है। वहीं 29 जून को सायं सात बजे शिल्पग्राम में लट्ठा चाशनी नाटक खेला जाएगा। इसका लेखन और निर्देशन रोहित अग्रवाल ने किया है। 30 जून को सायं 5 बजे कृष्णायन में अनुराग सिंह राठौड़ के निर्देशन में नाटक कठपुतलियां का मंचन होगा। केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि युवा नाट्य निर्देशक अनुदान योजना 2023-24 के उपरोक्त तीनों निर्देशकों का चयन किया गया है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें
कांग्रेस मुख्यालय लम्बे समय के बाद अब अत्याधुनिक सुविधा सें युक्त 9 कोटला मार्ग स्थित इंदिरा गांधी भवन में शिफ्ट...
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट
मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट
पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार