लद्दाख में एलएसी के पास टैंक हादसा, 5 सैनिक शहीद

टैंक अभ्यास के तहत नदी पार कर रहा था

लद्दाख में एलएसी के पास टैंक हादसा, 5 सैनिक शहीद

सूत्रों के मुताबिक हादसा लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके के मंदिर मोड़ पर उस समय हुई, जब एक बख्तरबंद टैंक अभ्यास के तहत नदी पार कर रहा था।

श्रीनगर। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास रात सेना का एक टैंक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 5 सैनिकों की मौत हो गयी। सूत्रों के मुताबिक हादसा लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके के मंदिर मोड़ पर उस समय हुई, जब एक बख्तरबंद टैंक अभ्यास के तहत नदी पार कर रहा था। टैंक में पांच सैनिक थे , जो पानी में फंस गये और वह शहीद हो गए। 

सेना की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दौलत बेग ओल्डी लद्दाख का सबसे उत्तरी छोर है और यह गलवान घाटी में संपर्क का पहला बिंदु है, जहां 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News