Rajasthan Budget : युवाओं के लिए 5 साल में 4 लाख भर्तियों की घोषणा, खाटूश्याम मंदिर के विकास में खर्च होंगे 100 करोड़

जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा

Rajasthan Budget : युवाओं के लिए 5 साल में 4 लाख भर्तियों की घोषणा, खाटूश्याम मंदिर के विकास में खर्च होंगे 100 करोड़

सीएम भजनलाल सरकार का पहला बजट आज पेश हो रहा है। वित्त मंत्री के रूप में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी विधानसभा में बजट पेश कर रही है। 

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री के रूप में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश किया। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 2 घंटे 50 मिनट लंबा बजट भाषण दिया जिसमें आम बजट, कृषि बजट, करों का विवरण पेश किया। वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए हर वर्ग को छूने का प्रयास किया। 

राजस्थान बजट 2024-25 के प्रमुख बिंदु

  • पेपरलीक के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई
  • बड़े उद्योगों के साथ MSME पर भी जोर
  • 25 लाख घरों तक नल का जल पहुंचाने की घोषणा
  • विकसित राजस्थान के लिए कार्ययोजना बनाई गई
  • पेयजल के लिए 5000 करोड़ का फंड
  • हर विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हैंडपंप लगाए जाएंगे
  • वर्ष 2031-32 तक 5 हजार मेगावाट तक ऊर्जा के लिए कार्य प्रस्तावित  
  • 32 वाटर बॉडी का जीर्णोदार किया जाएगा
  • पूगल, छतरगढ़ में सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे
  • हर विधानसभा क्षेत्र में 10 ट्यूबवेल 
  • इस साल 25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे
  • आदर्श ग्राम सौर योजना लाई जाएगी
  • सरकारी दफ्तरों में सौर संयंत्र लगाए जाएंगे
  • 2 लाख नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे
  • 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे
  • हर गांव में 2 मेगावाट में सौर संयंत्र लगाए जाएंगे
  • प्रति विधानसभा में 5 करोड़ रुपए सड़क पर खर्च किए जाएंगे
  • एनर्जी लिकेज रिफॉर्म योजना लाई जाएगी
  • नगरीय निकायों के बाजारों में बायो पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे
  • राजस्थान रोडवेज 500 नई बसें खरीदेगा
  • नगरीय निकायों में अंडरग्राउंड बिजली लाइन डाली जाएगी
  • 500 बसों में से 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएगी
  • रोजवेज में 1650 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी
  • एक्सपोर्ट प्रोमोशन पॉलिसी लाई जाएगी
  • राजस्थान वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी लाई जाएगी
  • एनआरआर कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा
  • डिफेंस मेन्युफेक्चरिंग हब बनाया जाएगा
  • एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी लाई जाएगी
  • MSME पॉलिसी 2024 लाई जाएगी
  • राजस्थान पेट्रोजन पॉलिसी लाई जाएगी
  • बुनकरों को लोन और सहायता दी जाएंगी
  • माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएगा
  • नई पर्यटन पॉलिसी लाई जाएगी
  • डेटा सेंटर पॉलिसी लगाई जाएगी
  • जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा
  • 20 करोड़ बावड़ियों का जीर्णोदार किया जाएगा
  • खाटूश्याम मंदिर विकास पर 100 करोड़ व्यय किए जाएगा
  • 600 मंदिरों में विशेष आरती का प्रावधान
  • डूंगरपुर में शिल्पग्राम बनाया जाएगा
  • कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा
  • गंगानगर, झालावाड़ में एयरपोर्ट की मेंटेनेंस किया जाएगा
  • मिशन हरियालो राजस्थान शुरू करने की घोषणा
  • 5 सालों में 4 लाख की भर्ती की जाएगी
  • इस साल 1 लाख युवाओं की भर्ती की जाएगी
  • युवा नीति 2024 लाई जाएगी
  • विश्वविद्यालयों में कुलपति की जगह कुलगुरू की पदवी दी जाएगी
  • प्रदेश में 20 नई आईटीआई कॉलेज खोली जाएगी
  • कॉलेज में बिजनेस इनोवेशन कोर्स चलाया जाएगा
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आयुष्मान सीएचसी का निर्माण किया जाएगा
  • एक जिला एक खेल नीति लाई जाएगी
  • हॉस्टल में 3000 रुपए मैस भत्ता दिया जाएगा
  • राजस्थान में बनाया जाएगा पीएम यूनिटी मॉल बनाया जाएगा
  • 10 जिलों में नशा मुक्ति केन्द्र खोले जाएंगे
  • संभागीय स्तर स्पॉर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे
  • राजस्थान यूथ आइकन अवॉर्ड दिए जाएंगे
  • बाबा साहेब अंबेडकर ग्राम आदर्श योजना लाई जाएगी
  • राजस्थान डिजिटल हेल्थ नीति लाई जाएगी
  • ई-हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा
  • प्रदेश में 6 नए ट्रोमा खोले जाएंगे
  • सीएम आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना शुरू होगी
  • सीएम स्वनिधि योजना शुरू की जाएगी
  • घायलों को अस्पताल ले जाने पर 5 हजार की जगह 10 हजार दिए जाएंगे
  • पाक विस्थापितों को घर बनाने के लिए 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा
  • 25 नई एडवांस लाइस सपोर्ट एंबुलेंस दी जाएगी
  • 15 लाख लखपति दीदी बनाई जाएगी
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 150 करोड़ रुपए का फंड आवंटित
  • आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को 3 दिन दूध दिया जाएगा
  • 2000 दिव्यांगजनों को स्कूटी दी जाएगी
  • 50 करोड़ रुपए से बनेगा रेयर डिजीज फंड
  • गोविंद गुरू जनजाति विकास योजना शुरू की जाएगी
  • स्वयं सहायता समूह को 300 करोड़ रुपए का लोन
  • स्वतंत्रता सेनानियों को 60 हजार पेंशन
  • आंगनवाड़ी में गैस सुविधा दी जाएगा
  • जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल की सुविधा
  • पुलिस विभाग में 5500 पदों पर होगी भर्ती
  • पूरे बजट का 8.26 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य पर
  • पंचायतों के लिए एक राज्य एक चुनाव
  • पत्रकार के लिए RJHS योजना लाई जाएगी
  • स्वतंत्र पत्रकार के लिए आयु सीमा में छूट
  • बिशन सिंह पत्रकारिता अवॉर्ड की घोषणा
  • बड़ शहरों को 1500 ट्रैफिक वॉलीटिर्यस बनाए जाएंगे

कृषि बजट की प्रमुख घोषणा

  • 31 मार्च 2024 तक कृषि कनेक्शन की पेंडेसी खत्म की जाएगी
  • किसानों को दिन में सिंचाई के लिए विद्युत दी जाएगी
  • 1.45 लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे
  • सभी जिलों में पानी बचाने, सिंचाई के लिए 50 करोड़ रुपए होंगे खर्च
  • डिग्गी निर्माण के लिए किसानों को 5000 किसानोें को अनुदान
  • इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन की घोषणा की जाएगी 
  • मुख्यमंत्री पशुपालन कोष का गठन किया जाएगा
  • 125 नए पशु चिकित्सों की घोषणा 
  • सभी जिलों में पशु मेलों का आयोजन किया जाएगा
  • प्रदेश में 500 एफपीओ खोले जाएंग
  • ऊंट संरक्षण मिशन की शुरूआत होगी
  • 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा
  • ऊंट पालकों को 20 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा
  • सीएम मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की जाएगी
  • दीर्घकालिक कृषि लोन को दो गुना किया जाएगा

बजट में वन-पर्यावरण से जुड़ी घोषणाएं

Read More पूर्व छात्रों ने संजोई एमएनआईटी में बिताए दिनों की यादें

  • मिशन हरयालो राजस्थान शुरू किया जाएगा।
  • 5 वर्ष में 4000 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।
  • प्रदेश में हर साल 10 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए 50 नर्सरी।
  • 540 नर्सरियों के संवर्धन कार्य किए जाएंगे।
  • प्रत्येक जिले में आमजन की सहभागिता से एक-एक मातृवन बनेंगे।
  • पौधों के सर्वाइवल के लिए 2000 लोगों को वन मित्र लगाया जाएगा।
  • इन्हें इन्सेटिंव दिया जाएगा।
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों, संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
  • मनरेगा में रिटायर्ड कर्मचारी गार्जियन बनाए जाएंगे।
  • मनरेगा में चारागाह विकास, वृक्षारोपण पर 1650 करोड़ खर्च होंगे।
  • जयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, भरतपुर में 175 करोड़ से पौधारोपण, पार्क विकास होंगे।
  • ज्वाइंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएंगी।
  • झालाना में 40 करोड़ से फॉरेस्ट मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खुलेगा।
  • घना पक्षी विहार, भरतपुर में वन्यजीव संरक्षण के कार्य किए जाएंगे।
  • प्रदूषण रोकथाम के लिए 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंंग सिस्टम बांटे जाएंगे।
  • इस पर 15 करोड़ की राशि खर्च होगी।
  • वायु गुणवत्ता पर्यवेक्षण के लिए कवायद।
  • अलवर और भिवाड़ी में अर्ली वार्निंग सिस्टम शुरू किए जाएंगे।

राजस्थान रोडवेज में 1650 पदों पर भर्ती और 500 बसें खरीदने की घोषणा
राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में रोडवेज में 1650 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की। इस घोषणा पर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताया है। वहीं बजट में अजमेर, भरतपुर, दूदू, कोटा , उदयपुर सहित 10 जिलों में आधुनिक बस स्टैंड बनाने की भी घोषणा की गई हैं। 

Read More फेक क्रेडिट लेने की जगह जनता के हित में काम करें सरकार : गहलोत

इसी प्रकार बजट में रोडवेज के लिए 500 एक्सप्रेस बसें और 300 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदने की घोषणा की गई। वहीं, 800 बसें अनुबंध पर लेने की घोषणा की गई। बीकानेर, भरतपुर सहित बड़े शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

Read More सवा साल में चौपट हो गई चौपाटी

2 घंटे 50 मिनट का बजट भाषण देकर दिया कुमारी ने अशोक गहलोत का तोड़ा रिकॉर्ड
भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 50 मिनट लंबा भाषण दिया। अब तक विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 2 घंटे 18 मिनट तक बजट भाषण का रिकॉर्ड था। 

ये है बजट बनाने वाली टीम
वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट बनाने वाली अरोड़ा की टीम में शासन सचिव बजट देबाशीष पृष्टि, शासन सचिव राजस्व कृष्णकांत पाठक, शासन सचिव व्यय नरेश ठकराल और निदेशक बजट बृजेश किशोर शर्मा शामिल है। राजस्थान सरकार को उम्मीद है कि इस साल करों में हिस्सेदारी के रूप में उसे 73 हजार 5 सौ 04 करोड़ रुपए मिलेंगे।  

 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान