राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री होंगे शामिल
जीएसटी काउंसिल की मुख्य बैठक, निर्मला सीतारमण करेगी अध्यक्षता
जैसलमेर के 5 स्टार होटल मेरियट में शाम 4 बजे से 55वीं जीएसटी काउंसिल को लेकर प्री बजट बैठक शुरू हुई।
जैसलमेर। जैसलमेर जीएसटी काउंसिल की मुख्य बैठक होगी। बैठक में भाग लेने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसलमेर पहुंची। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री इस बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे। प्री बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। एयरपोर्ट पहुँचने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सड़क मार्ग से सीधे होटल मेरियट पहुंची। जहां जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक हो रही है। राजस्थान में जीएसटी काउंसिल की बैठक दूसरी बार हो रही है। इससे पहले उदयपुर में यह बैठक एक बार हो चुकी है। बैठक में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क, मिजोरम के कबीना मंत्री वल्लनानथना सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री जैसलमेर पहुंच चुके हैं। जीएसटी काउंसिल में भाग लेने के लिए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत चार्टर प्लेन से जैसलमेर पहुंचे। एयरपोर्ट से होटल मेरियट के लिए रवाना होते समय मीडिया से कहा-बैठक को लेकर हमने प्रस्ताव तैयार किए है। गोवा की ओर से दिए गए प्रस्तावों पर मीटिंग में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि गोवा की तरह जैसलमेर भी टूरिस्ट सिटी है और यहां आयोजन होना अच्छी बात है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी इस बैठक के लिए जैसलमेर पहुंचे है। जैसलमेर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से कहा- बिहार को इस बैठक से बहुत आशा है, बिहार आर्थिक रूप से मजबूत होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का पूरा योगदान है। जैसलमेर के 5 स्टार होटल मेरियट में शाम 4 बजे से 55वीं जीएसटी काउंसिल को लेकर प्री बजट बैठक शुरू हुई। जो देर शाम तक जारी थी। मुख्य बैठक आज होगी।
कांग्रेस नेता संसद में कर रहे हैं नाटक : दीया
इससे पहले जीएसटी काउंसिल बैठक में भाग लेने के लिए स्वर्णनगरी पहुंची उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि वह राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए जीएसटी संबंधी मुद्दों और सुझावों को बैठक में रखेंगी। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में हुई गलतियों को सुधारने और बंद योजनाओं को पुन: शुरू करने के लिए राज्य की डबल इंजन सरकार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य में कई एमओयू साइन हुए हैं, जो पर्यटन को बढ़ावा देंगे, उन्होंने कहा कि जैसलमेर, जिसे स्वर्णनगरी के रूप में जाना जाता है, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.सरकार यहां पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है ताकि अधिक से अधिक सैलानी आकर्षित हो सकें। राहुल गांधी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संसद में नाटक कर रहे हैं, और एक वरिष्ठ सांसद के साथ किए गए व्यवहार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है।
Comment List