अस्पताल की मरीजों वाली एकमात्र लिफ्ट भी खराब

मेडिकल कॉलेज अस्पताल : चार में से केवल एक लिफ्ट मरीजों के लिए संचालित वो भी खराब हुई तो सीढ़ियों और रैंप पर आए मरीज

अस्पताल की मरीजों वाली एकमात्र लिफ्ट भी खराब

यही लिफ्ट इससे पहले भी खराब हो चुकी है, उस समय भी ठीक होने में दो से तीन दिन का समय लग गया था।

कोटा। कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एकमात्र चालू लिफ्ट खराब हो गई। जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिनभर रैंप का इस्तेमाल करने पर मजबूर रहे। लिफ्ट सुबह ओपीडी के समय ही खराब हो गई थी। जिसके बाद से ही भर्ती मरीजों को ऊपर से नीचे तक आने में रैंप का रास्ता लेना पड़ा। वहीं अस्पताल में मरीजों के लिए केवल एक ही लिफ्ट संचालित हो रही है। ऐसे में परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। 

पहले भी हो चुकी लिफ्ट खराब
यही लिफ्ट इससे पहले भी खराब हो चुकी है, उस समय भी ठीक होने में दो से तीन दिन का समय लग गया था। वहीं अस्पताल में केवल यही लिफ्ट संचालन करने की स्थिति में है, जिससे इस पर भार अधिक हो जाता है। ओपीडी के साथ ही आपातकालीन और भर्ती मरीज तीनों ही स्थिति में इसी लिफ्ट का उपयोग होता है। बुधवार को भी लिफ्ट बंद हो जाने से सभी मरीज लिफ्ट की जगह रैंप और सीढ़ियों पर निर्भर रहे। पहले भी खराब होने की स्थिति में मरीज कई दिनों तक परेशानी उठा चुके हैं। चार में से एक ही लिफ्ट संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार कुल लिफ्ट मौजूद हैं। जिसमें से एक गेट नंबर 1 पर, एक रेडयोडायग्नोसिस विभाग के पास, एक ब्लड बैंक के पास और एक लिफ्ट गेट नंबर 2 के पास मौजूद है। लेकिन चारों लिफ्ट में से केवल ब्लड बैंक के पास मौजूद लिफ्ट ही मरीजों के लिए संचालित है। अन्य तीनों लिफ्ट में से दो लिफ्ट सालों से खराब पड़ी हैं। वहीं गेट नंबर 1 वाली लिफ्ट केवल डॉक्टर और स्टाफ के लिए संचालित है। ऐसे में भर्ती मरीजों को ऊपर नीचे आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना होता है।

लोगों का कहना है
अस्पताल में एक ही लिफ्ट चालू अवस्था में है, जिस पर भी दिनभर भीड़ रहती है। जबकि अस्पताल में चार लिफ्ट मौजूद हैं फिर भी लोगों को बेवजह परेशानी उठानी पड़ती है।
- सुभाष राठी, सुभाष नगर

मेरा भाई अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती है, दिन में उसकी जांच करवानी थी तो नीचे लाना पड़ा। लिफ्ट खराब होने के कारण रैंप से गए जिससे समय भी लगा और उसे भी परेशानी हुई। दुसरी लिफ्ट चालू रहती तो परेशान नहीं आती।
- इंद्र कुमार, रायुपरा

Read More राजस्थान मेंं नशा मुक्ति अभियान पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

अस्पताल की चारों में से तीन लिफ्ट तो चालू अवस्था में रहनी चाहिए है। क्योंकि गेट नंबर 2 के बाहर वाल लिफ्ट भी सालों से खराब पड़ी है। जिससे गायनिक, पोस्ट गायनिक और अस्थि रोग वार्ड जुड़े हैं। इनके मरीजों को चक्कर लगाकर दुसरी ओर जाना होता है।
- कौशल राज, केबल नगर

Read More सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे

इनका कहना है
कुछ तकनीकी समस्या के कारण लिफ्ट खराब हो गई है। जिसके ठीक कराने के लिए मेंटिनेंस टीम बुला ली है। आज कल में लिफ्ट ठीक हो जाएगी। अन्य लिफ्टों को ठीक कराने के लिए पीडब्लूडी और चिकित्सा विभाग को पत्र लिखा हुआ है।
- डॉ. आर पी मीणा, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल

Read More नशा जब्त नहीं होता तो क्या होता!

Post Comment

Comment List

Latest News

सस्ता गैस सिलेंडर पाने की दौड़ में कोटा अव्वल सस्ता गैस सिलेंडर पाने की दौड़ में कोटा अव्वल
अब तक 91.00 प्रतिशत लाभार्थियों की हुई ई-केवाईसी।
अंतरराष्ट्रीय साजिश रोकने में असमर्थ अमित शाह को बाहर करें मोदी: कांग्रेस
राजस्थान के वन अधिकारी तरुण मीना ने असम में प्रशिक्षण में टॉप 3 मेडल लेकर प्रदेश का नाम किया रोशन
अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी
सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे
रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, पैनिक बटन दबाने पर सीधे पहुंचेगी पुलिस 
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 6 सूत्री रणनीति पर किया जा रहा है काम : चौहान