एक लाख नये घरेलू गैस कनेक्शन के लिये बिछाई जायेगी पाइप लाइन

सीएनजी पीएनजी समय की मांग है

एक लाख नये घरेलू गैस कनेक्शन के लिये बिछाई जायेगी पाइप लाइन

घरेलू के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक पाइप लाइन से गैस कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये।

जयपुर। राजस्थान में खान और पेट्रोलियम सचिव आनन्दी ने कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में पाइपलाइन से एक लाख नये घरेलू गैस कनेक्शन के लिये आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करते हुये जयपुर, कोटा सहित आठ शहरों में दो हजार किलोमीटर लम्बी गैस पाइपलाइन बिछाई जायेगी। आनन्दी सचिवालय में राज्य की 13 सीजीडी संस्थाओं और संबंधित विभाग के अधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि राज्य में जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, बूंदी, अजमेर और पाली में दो हजार किलोमीटर लंबी गैस की पाइपलाइन बिछाने के लिये संबंधित सीजीडी संस्थाओं को रोडमैप बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश दिये। इस साल पाइप लाइन से एक लाख घरेलू गैस कनेक्शन जारी किये जायेंगे। उन्होंने घरेलू के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक पाइप लाइन से गैस कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में सीएनजी पीएनजी समय की मांग है। हमें आधारभूत ढ़ांचा विकसित करने के काम में तेजी लाने के साथ ही पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शनों के साथ ही औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में सीएनजी-पीएनजी सेवाओं का विस्तार करना होगा।

बैठक में राजस्थान स्टेट गैस के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में सीजीडी का कार्य अलग-अलग क्षेत्रों में 13 संस्थायें कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 309443 पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन और 465 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं। इसके साथ ही 364 सीएनजी स्टेशनों के माध्यमों से वाहनों को गैस उपलब्ध कराई जा रही है।

Read More शहर से कम नहीं हुए, हाइवे पर भी लगा जमावड़ा

Post Comment

Comment List

Latest News

जोधपुर में भारी बारिश, सड़कें-रेल पटरियां डूबी जोधपुर में भारी बारिश, सड़कें-रेल पटरियां डूबी
शहर में मंगलवार से भारी बारिश का दौर शुरू हुआ जो बुधवार को भी जारी रहा। इससे शहर के भीतरी...
हरियाणा सरकार से नहीं मिला सहयोग, ताजेवाला हैड से पानी लाने की डीपीआर में हुई देरी 
सोते हुए देश को जगाने की कीमत चुकानी पड़ती है : कंगना रनौत
कांग्रेस को भगवा रंग से है परहेज : मदन राठौड़ 
10वीं और 12वीं  की मुख्य परीक्षा-2025 की आवेदन की तिथि बढ़ाई
हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों के बिजली बिल आएंगे शून्य : सिसोदिया
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, बाड़मेर में 6 इंच और उदयपुर में 5 इंच बरसा पानी