मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी शिक्षक दिवस पर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अजीत सिंह एवं सुंदर गुर्जर को पदक जीतने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
शर्मा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाकर उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षक वह प्रकाश पुंज है जिससे पूरा देश और समाज आलोकित होता है। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे नागरिक तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य शिक्षक ही करते हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परंपरा को और अधिक मजबूत बनाएं।
जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अजीत सिंह एवं सुंदर गुर्जर को पदक जीतने पर दी बधाई
इसी तरह मुख्यमंत्री ने पेरिस पैरालंपिक-2024 में पुरूष जैवलिन थ्रो (एफ-46) श्रेणी में रजत पदक जीतने पर अजीत सिंह को तथा कांस्य पदक जीतने पर सुंदर गुर्जर को बधाई दी। सीएम ने कहा कि हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से देश-प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन हुआ है। उनकी इस कामयाबी से युवा खेल प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
Comment List