हरियाणा सरकार से नहीं मिला सहयोग, ताजेवाला हैड से पानी लाने की डीपीआर में हुई देरी
ताजेवाला हैड से राजस्थान के तीन जिलों को पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए हरियाणा सरकार से सहयोग नहीं मिलने के कारण डीपीआर तैयार होने में देरी हो रही है।
जयपुर। ताजेवाला हैड से राजस्थान के तीन जिलों को पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए हरियाणा सरकार से सहयोग नहीं मिलने के कारण डीपीआर तैयार होने में देरी हो रही है। डीपीआर का कार्य आने वाले कुछ समय में पूरा कर लिया जाएगा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते डीपीआर का कार्य प्रभावित हो रहा है, इसके लिए राजस्थान सरकार की ओर से हरियाणा सरकार को पत्र भी लिखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्य जून जुलाई माह में पूरा होना था, लेकिन हरियाणा सरकार के सहयोग नहीं मिलने के कारण इस कार्य में देरी हो रही है अब डीपीआर का कार्य दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है इस परियोजना के तहत करीब 250 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन के जरिए राजस्थान के तीन जिलों सीकर, चूरू और झुंझुनू को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
Comment List