रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के दूसरे दिन ही धीमी हुई टीकाकरण की रफ्तार, देशभर में लगाए गए 54 लाख टीके

रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के दूसरे दिन ही धीमी हुई टीकाकरण की रफ्तार, देशभर में लगाए गए 54 लाख टीके

देशभर में 21 जून से शुरू हुए मुफ्त टीकाकरण महाभियान के तहत पहले दिन 86 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कर रिकॉर्ड बनाया गया था, लेकिन इसके एक दिन बाद मंगलवार को इस महाभियान की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आई। 23 जून की सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में वैक्‍सीन की कुल 54.24 लाख डोज लगाई गईं।

नई दिल्‍ली। देशभर में 21 जून से शुरू हुए मुफ्त टीकाकरण महाभियान के तहत पहले दिन 86 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कर रिकॉर्ड बनाया गया था, लेकिन इसके एक दिन बाद मंगलवार को इस महाभियान की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आई। 23 जून की सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में वैक्‍सीन की कुल 54.24 लाख डोज लगाई गईं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर भारत में कोरोना टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। देश में अब तक 29 करोड़ 46 लाख 39 हजार 511 खुराक दी गई हैं। इनमें से 24 करोड़ 18 लाख 94 हजार 504 लोगों को पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 5 करोड़ 27 लाख 45 हजार 007 को दूसरी खुराक भी लग गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अुसार देश में अब तक 1,01,45,382 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहला टीका लगा है, जबकि 71,14,021 को दूसरा डोज भी लग चुका है। इनके अलावा 1,72,70,889 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला डोज और 91,37,511 को दूसरा डोज दिया जा चुका है। 18 से 44 साल की उम्र वर्ग के 6,59,41,855 लोगों को पहली खुराक दी गई है जबकि 14,27,117 को दूसरा डोज भी लग गया है। 45 साल या उससे अधिक उम्र के लेकिन 60 साल से कम उम्र के 8,28,91,130 को पहला डोज दिया जा चुका है, जबकि 1,31,57,562 को दूसरा टीका लग चुका है। 60 साल से अधिक उम्र के 6,56,45,248 को पहला व 2,19,07,796 को दूसरा डोज लग चुका है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद