ठाकुर के कुंआ बयान पर प्रताप खाचरियावास का हरीश चौधरी पर तंज, सबके लिए जीने वाले को गलत बताने की कोशिश
उसको गलत बताना चाह रहे हैं
खाचारियास ने कहा है कि कांग्रेस हो या भाजपा, हमें एक बात समझनी पड़ेगी कि देश को जाति और धर्म के नाम पर नहीं बांटा जा सकता है।
जयपुर। बायतु विधायक हरीश चौधरी के विधानसभा में ठाकुर का कुंआ वाले बयान पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तंज कसते हुए कहा है कि जो सबके लिए जीता हो, उसे गलत बताया जा रहा है। खाचारियास ने कहा है कि ठाकुर का कुंआ गांव की जमीन से जुड़कर गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित और सभी लोगों की प्यास बुझाता हैं। गांव के चौराहे पर देश के स्वाभिमान, धर्म और सच्चाई के लिए ठाकुर के कुएं ने काम किया है। ऐसे में आप उसको गलत बताना चाह रहे हैं, जो सबके लिए जीता है।
खाचारियास ने कहा है कि कांग्रेस हो या भाजपा, हमें एक बात समझनी पड़ेगी कि देश को जाति और धर्म के नाम पर नहीं बांटा जा सकता है। ठाकुर के कुंए को ब्राह्मण, बनिया, जाट, राजपूत, दलित सभी मानते है। ठाकुर के कुंए पर पहला हक गांव का है। अगड़े पिछड़े में भेद नहीं करने वाला ठाकुर का कुंआ है। सबसे हाथ जोड़कर विनती करूंगा कि राजपूताना की इस धरती पर बलिदान और शौर्य का इतिहास लिखा गया है। यहां झगड़ा महाराणा प्रताप और महाराणा सूरजमल का नहीं है। यह झगड़ा इस बात का हो गया कि हम अपनी राजनीति को चमकाने के लिए छोटी बात विधानसभा में बोलते हैं तो यह देश के साथ धोखा है। देश के साथ ऐसा धोखा करने का अधिकार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं के पास नहीं है। जातिगत मर्यादा हमें रखनी पड़ेगी। राजनीति चमकाने के लिए जो लोग गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि ये राजस्थान की भाषा नही है। ये भाषा से अलग निकलकर प्रेम प्यार बनाकर रखना होगा।
Comment List