सरिस्का क्षेत्र के आसपास भूमि आवंटन मामले पर सदन में हंगामा, टीकाराम जूली पर आरोप लगने के बाद बहस
विपक्ष की तरफ से जूली का नाम आने पर हंगामा किया गया
विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि 487.8 हेक्टर भूमि का वहां पर आवंटन किया गया। उसके बाद एक जांच कमेटी बनी।
जयपुर। विधानसभा में सरिस्का क्षेत्र के आसपास भूमि आवंटन को लेकर उठे मामले पर सदन में हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर आरोप लगने के बाद पक्ष-विपक्ष में जोरदार बहस और नोक झोंक हुई। विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि 487.8 हेक्टर भूमि का वहां पर आवंटन किया गया। उसके बाद एक जांच कमेटी बनी।
पूर्ववर्ती सरकार के वक्त यह हुआ।जिसके बाद पूरक प्रश्न करते हुए शत्रुघ्न गौतम ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जूली के रिश्तेदारों को यह जमीन अलॉट हुई। क्या सरकार जांच करवाने की इच्छा रखती है या नहीं? नेता प्रतिपक्ष जूली का नाम लिए जाने पर स्पीकर ने व्यवस्था दी कि नाम हटाया जाए। विपक्ष की तरफ से जूली का नाम आने पर हंगामा किया गया।
Comment List