ईआरसीपी में कठूमर के गांव जोड़ने के सवाल पर पक्ष-विपक्ष में बहस

पीकेसी परियोजना के डीपीआर भारत सरकार में तैयार की जा रही है

ईआरसीपी में कठूमर के गांव जोड़ने के सवाल पर पक्ष-विपक्ष में बहस

विस्तृत रूप से तैयार हो जाएगी तभी बता पाएंगे कि इनमें किन-किन गांव को जोड़ा जाएगा। मंत्री के जवाब से विधायक रमेश खींची मंत्री से संतुष्ट नहीं हो पाए।

जयपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ईआरसीपी परियोजना में कठूमर विधानसभा के गांवों को जोड़ने के सवाल पर पक्ष विपक्ष में हंगामा हो गया। कठूमर के गांवों को ईआरसीपी से जोड़ने को लेकर सवाल पर जलदाय मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जवाब दिया कि पीकेसी परियोजना के डीपीआर भारत सरकार में तैयार की जा रही है। 

विस्तृत रूप से तैयार हो जाएगी, तभी बता पाएंगे कि इनमें किन-किन गांव को जोड़ा जाएगा। मंत्री के जवाब से विधायक रमेश खींची मंत्री से संतुष्ट नहीं हो पाए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा यही नहीं बता पा रहे कि कौन से गांव या बांध जुड़ रहे हैं नहीं जुड़ रहे हैं। डीपीआर बना रहे हैं तब उसके लिए कुछ भी दिया होगा उसमें तो होगा कि पिछले कौनसे बांध और गांव जुड़ रहे हैं। यह तो बता दें कि कितने गांव कितने बांध जुड़ रहे हैं।

Tags: assembly

Post Comment

Comment List

Latest News