Stock Market : शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स में 1292.92 अंकों की उछाल 

निफ्टी 428.75 अंक उछला

Stock Market : शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स में 1292.92 अंकों की उछाल 

विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर हुई चौतरफा वैल्यू खरीददारी की बदौलत पिछले लगातार पांच कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरकर आज शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई। विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर हुई चौतरफा वैल्यू खरीददारी की बदौलत पिछले लगातार पांच कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरकर आज शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल के अपनी वाईफाई सेवा का विस्तार गुजरात और तेलंगना में करने तथा नोकिया के भारत में एयरटेल के साथ साझेदारी में अपने पहले 5जी नॉन-स्टैंडअलोन (एनएसए) क्लाउड आरएएन परीक्षण के सफल समापन की घोषणा करने के बाद एयरटेल के शेयर साढ़े चार प्रतिशत तक चढ़ गए। इससे बाजार को ऊंची उड़ान भरने में मदद मिली।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1292.92 अंक अर्थात 1.62 प्रतिशत की छलांग लगाकर 81,332.72 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत मजबूत होकर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीददारी हुई, जिससे मिडकैप 2.12 प्रतिशत उछलकर 47,706.67 अंक और स्मॉलकैप 1.00 प्रतिशत चढ़कर 54,294.35 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4040 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2652 में लिवाली जबकि 1286 में बिकवाली हुई वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 47 कंपनियों में तेजी जबकि शेष तीन में गिरावट रही।

Read More Stock Market Update: 90.88 अंक की तेजी के साथ सेंसेक्स हुआ 83 हजारी

विश्लेषकों के अनुसार, घेरलू तेजड़यिा बाजार की खासियत है कि यह ङ्क्षचता की सभी दीवारों को लांघने में सक्षम है। बाजार ने चुनाव, बजट और मदर मार्केट अमेरिका में सुधार से जुड़ी सभी ङ्क्षचताओं को खारिज कर दिया। इस रैली में जिस गिरावट पर खरीददारी की रणनीति कारगर साबित हुई है, वह अब भी कायम है। वहीं, वैल्यूएशन में अंतर-लार्जकैप का उचित मूल्यांकन और मिड और स्मॉलकैप का अत्यधिक मूल्यांकन-जारी है। लंबी अवधि के निवेशकों को गिरावट पर गुणवत्तापूर्ण लार्जकैप खरीदकर इस अंतर का फायदा उठाना चाहिए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) फिर से बिकवाली करने लगे हैं और इससे लार्जकैप पर और दबाव पड़ सकता है, भले ही एफपीआई की बिकवाली के साथ-साथ घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) की खरीददारी भी हो रही हो।

Read More बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ पर जागरूकता कार्यक्रम 

निवेशधारणा मजबूत होने से बीएसई के सभी 20 समूह में तेजी का रुख रहा। इससे दूरसंचार 3.36, धातु 3.19, कमोडिटीज 2.26, सीडी 1.74, ऊर्जा 0.84, एफएमसीजी 0.92, वित्तीय सेवाएं 1.19, हेल्थकेयर 2.10, इंडस्ट्रियल्स 1.38, आईटी 2.15, यूटिलिटीज 1.86, ऑटो 2.35, बैंङ्क्षकग 0.86, कैपिटल गुड्स 1.51, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.75, तेल एवं गैस 0.24, पावर 1.70, रियल्टी 1.07, टेक 2.76 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.14 प्रतिशत उछल गए।

Read More RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर

विदेशी बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.65, जर्मनी का डैक्स 0.17, हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.14 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि जापान के निक्केई में 0.53 प्रतिशत की गिरावट रही।

Post Comment

Comment List

Latest News

कीचड़ भरी डगर, ग्रामीणों का मुश्किल हो रहा सफर कीचड़ भरी डगर, ग्रामीणों का मुश्किल हो रहा सफर
झलझुलनी एकादशी पर देव विमान को जलविहार के लिए कीचड़ के रास्ते होकर गुजरना पड़ा और महिलाओं बच्चों पुरुषो को...
एमओयू के दो माह बाद भी एयरपोर्ट की जमीन से शिफ्ट नहीं हुई हाईटेंशन लाइनें
यह नया कश्मीर, अब्दुल्ला-मुफ्ती परिवारों से मुक्ति दिलाना मेरा मिशन : मोदी 
गणेशोत्सव पर बाजार में बरसा 100 करोड़
बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी
करीना कपूर ने इंडस्ट्री के अपने 25वें साल में लिया चैलेंज, 'The Buckingham Murders' को बताया साहसिक फिल्म
असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड