सीबीआई ने किया अपने ही अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
न सभी की जांच डिप्टीएसपी के पास थी
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी लोक सेवक खातों और हवाला के माध्यम से रिश्वत के पैसे का लेन-देन करने के लिए विभिन्न बिचौलियों की सेवाओं का उपयोग कर रहा था।
जयपुर। सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्विेस्टिगेशन (सीबीआई) ने अपने ही अधिकारी डिप्टी एसपी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों के प्रति अपनी शून्य सहनशीलता नीति के तहत सीबीआई ने अपने ही बीएसएफबी सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक बीएम मीना और अन्य के खिलाफ विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इन सभी की जांच डिप्टीएसपी के पास थी।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी लोक सेवक खातों और हवाला के माध्यम से रिश्वत के पैसे का लेन-देन करने के लिए विभिन्न बिचौलियों की सेवाओं का उपयोग कर रहा था। सीबीआई ने एफआईआर दर्ज होने के बाद जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों में तलाशी ली गई। तलाशी में हवाला के जरिए भेजी गई 55 लाख रुपए की नकदी, करीब 1.78 करोड़ रुपए के निवेश संबंधी संपत्ति के कागजात और 1.63 करोड़ रुपए के लेन-देन की डायरी समेत अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज सामग्री बरामद हुई।
Comment List