Rajasthan University में छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए आमरण अनशन जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर दिन प्रतिदिन विरोध तेज होता जा रहा है।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर दिन प्रतिदिन विरोध तेज होता जा रहा है। आज शनिवार को विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने राजस्थान विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की।
इस दौरान विश्वविद्यालय के गेट के पास छात्र नेता शुभम रेवाड़ की ओर से आमरण अनशन किया जा रहा है, जिसका नाम छात्र क्रांति अनशन दिया गया है जिसमें छात्र नेता शुभम के साथ अन्य विद्यार्थी धरने और अनशन पर बैठे हुए हैं। आज शनिवार को शुभम को अनशन पर बैठे हुए चार दिन हो गए हैं और भी सरकार से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही में छात्र संघ चुनाव के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा लिए जा रहे पैसे और क्वेश्चन मनी वापस देने की मांग भी विश्वविद्यालय से कर रहे हैं।
Comment List