डोडा हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों के स्केच जारी

डोडा हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों के स्केच जारी

पुलिस ने कहा, आम जनता से अपील है कि वह आतंकवादियों की मौजूदगी या आवाजाही के बारे में पुलिस को सूचना दे।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को हाल के डोडा हमलों में शामिल आतंकवादियों के स्केच जारी किये। पुलिस ने बताया कि डोडा जिले में हाल ही में हुए हमलों के दृष्टिगत डोडा के ऊपरी इलाकों में मौजूद तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। उसने बताया कि आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वाले को  पुलिस की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम भी दिया जायेगा।

पुलिस ने कहा, तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं, जो डोडा और देसा इलाके के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं और जिले के उरार बागी इलाके में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने कहा, आम जनता से अपील है कि वह आतंकवादियों की मौजूदगी या आवाजाही के बारे में पुलिस को सूचना दे।

Post Comment

Comment List