मानसून सुस्त, करौली, पिलानी सहित कुछ स्थानों पर बारिश

जयपुर में बादलों ने बढ़ाई उमस

मानसून सुस्त, करौली, पिलानी सहित कुछ स्थानों पर बारिश

बीसलपुर बांध में भी पानी नहीं आने से चिंताएं बढ़ गई है, एक अगस्त से फिर सक्रिय हो सकता है मानसून ।

जयपुर। प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सुस्त पड़ गया है। इसके चलते कुछ एक स्थानों को छोड़कर कहीं भी बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में अधिकांश जिलों में फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। वहीं मंगलवार को करौली में अच्छी बारिश हुई। पिलानी सहित कुछ एक स्थानों पर भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई। राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिले बारिश को तरस रहे हैं और यहां उसम भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। बांधों में भी पानी की आवक थम गई है। 

बीसलपुर बांध में भी पानी नहीं आने से चिंताएं बढ़ गई है। वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सल्लोपट बांसवाड़ा में 84 एमएमए व पश्चिमी राजस्थान के जसवंतपुरा जालौर में 80 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक अगस्त से मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है और कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना हैं। 

कहां कितना रहा तापमान
प्रदेश में मंगलवार को गंगानगर में सबसे ज्यादा 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं फलौदी 41.2, बीकानेर 40.7, जैसलमेर 40, चूरू 39.5, बाड़मेर 38.2, पिलानी 38, अजमेर 34.7 और कोटा में 33.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना