दिल्ली क्या, बूंदी में भी लोग मर जाएं तो इन्हें क्या?

शहर में बेसमेंटों में चल रही लाइब्रेरी, कैफे और लेब

दिल्ली क्या, बूंदी में भी लोग मर जाएं तो इन्हें क्या?

नगर परिषद ने फौरी कार्रवाई करते हुए औपचारिकता कर दी।

बून्दी। नई दिल्ली में बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी में तीन छात्र-छात्राओं की मौत की घटित घटना के बाद फौरी कार्यवाही करते हुए नगर परिषद की अग्निशमन दस्ते ने बूंदी शहर मे जगह जगह चल रहे बेसमेंटों की जांच कर किसी भी प्रकार  की गतिविधि नहीं करने के दिशा निर्देश दिए। हालांकि शहर मे जगह जगह बने बेसमेंटों में अधिकांश अवैध रूप से बनाए गए हैं, जिनमें अवैध रूप से ही लाइब्रेरी, कैफे, पैथोलॉजी लैब, जिम, रेस्टोरेंट सहित कई व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हैं। इनके पास अनापत्ति प्रमाण पत्रों सहित फायर सेफ्टी के कोई सुरक्षा इंतजाम भी उपलब्ध नहीं हैं और नहीं इनके पास किसी वाहन पार्किंग के कोई उपयुक्त व्यवस्था है, ऐसे में इनके बाहर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

बेसमेंट की जांच कर समझाइश की
बुधवार को नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर सहायक अग्निशमन अधिकारी अब्दुल मतीन मंसूरी के नेतृत्व में  अग्निशमन दस्ते ने बहादुर सर्किल के पास देव क्लास, लंका गेट पर चाणक्य लाइब्रेरी, कोटा रोड स्थित जय महावीर एवं श्री महावीर आइसक्रीम फैक्ट्री सहित अन्य जगह पर बेसमेंट में जांच की। इस दौरान जांच करते हुए मौके पर बेसमेंट में संचालित गतिविधि को समझाइश कर बंद करवाया गया और आगे से बेसमेंट में किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं करने के लिए निर्देश दिए। 

सख्त कार्यवाही की चेतावनी, लेकिन आदेश की पालना में लचर रवैया
बुधवार को नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर फोरी कार्यवाही करते हुए सहायक अग्निशमन अधिकारी अब्दुल मतीन मंसूरी सख्त कार्यवाही की बात कह रहे हैं। लेकिन इनकी सख्त कार्यवाही कैसी हैं, इसकी बानगी पूर्व में शहर में घटित अग्निकांड के बाद स्वयं के द्वारा दिए गए नोटिसों की पालना तक नहीं करवा पाए हैं। इनसे बात किए जाने पर कार्यवाही के नाम पर गोलमोल जवाब देते हुए सख्त कार्यवाही की बात दोहराई जाती हैं, लेकिन बिना फायर एनओसी के लगातार शहर मे व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है। शायद प्रशासन और नगर परिषद को शहनाई मैरिज गार्डन जैसे किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं।

इनका कहना है 
बेसमेंट में अवैध रूप से चल रही गतिविधियों के खिलाफ आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। पालना नहीं करने वालों पर नगर परिषद बूंदी द्वारा सख्ती के साथ सीज की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
- अब्दुल मतीन मंसूरी, सहायक अग्निशमन अधिकारी नगर परिषद बून्दी

Read More लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का -  सड़क के बीच खड़े 35 पोल को हटाने का काम शुरू असर खबर का - सड़क के बीच खड़े 35 पोल को हटाने का काम शुरू
दैनिक नवज्योति की मुहिम रंग लाई।
यहां नाम की ही प्रयोगशाला, लटका है बरसों से ताला
लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स
सस्ता गैस सिलेंडर पाने की दौड़ में कोटा अव्वल
अंतरराष्ट्रीय साजिश रोकने में असमर्थ अमित शाह को बाहर करें मोदी: कांग्रेस
राजस्थान के वन अधिकारी तरुण मीना ने असम में प्रशिक्षण में टॉप 3 मेडल लेकर प्रदेश का नाम किया रोशन
अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी