कोरोना: MP में डेल्टा प्लस वैरिएंट से दूसरी मौत की पुष्टि, मरीज ने नहीं लगवाई थी कोरोना वैक्सीन

कोरोना: MP में डेल्टा प्लस वैरिएंट से दूसरी मौत की पुष्टि, मरीज ने नहीं लगवाई थी कोरोना वैक्सीन

मध्यप्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से मौत का दूसरा मामला सामने आया है। उज्जैन की एक महिला की कोरोना से मौत के बाद उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से मौत का दूसरा मामला सामने आया है। उज्जैन की एक महिला की कोरोना से मौत के बाद उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दरअसल उज्जैन में 23 मई को एक निजी हॉस्पिटल में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। इस महिला की कोविड की जांच इंदौर की एसआरएल लैब में करवाई गई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आई थीं। इस महिला एवं अन्य 14 मरीजों का सेंपल लेकर जीनोम रिपोर्ट के लिए भोपाल लैब में भेजा गया था। इन 15 सैंपल में से 2 मरीज डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे।

दोनों मरीजों के संपर्क में आए 21 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई। सभी की आरटीपीसीआर जांच करवाई गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया। जांच में पता चला कि 23 मई को जिस महिला की मौत हुई है। इनके घर में पहले पति कोरोना संक्रमित हुए थे और बाद में वह महिला संक्रमित हुई। जांच के दौरान पता चला कि डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित मिले दो में से 1 मरीज ने कोरोना की वैक्सीन लगवा रखी थी, जबकि इस महिला ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। इससे पहले भोपाल में एक व्यक्ति की 13 मई को कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में उनमे कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। मृतक नितिन जैन अशोकनगर के निवासी है, लेकिन वह लंबे समय से भोपाल में रह रहे थे।

डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पिछले माह दो मरीज इससे संक्रमित मिले, लेकिन इससे कोई खतरा नहीं है। हालांकि सावधानी बरतना जरूरी है। सिंह ने बताया कि उज्जैन में वर्तमान में डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी सावधानी रखना आवश्यक है। सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाना आदि का पालन करना होगा। बता दें कि देश में बुधवार तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के लगभग 40 मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने नए वैरिएंट को देखते हुए महाराष्ट्र, केरल, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश का अलर्ट जारी किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद