RU: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ लगाए नारे
क्वेश्चन मनी वापस देने की भी मांग
छात्र संघ चुनाव के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा लिए जा रहे पैसे और क्वेश्चन मनी वापस देने की मांग भी विश्वविद्यालय से कर रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर दिन प्रतिदिन विरोध तेज होता जा रहा है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने राजस्थान विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की। इस दौरान विश्वविद्यालय के गेट के पास एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं।
इसके साथ ही में छात्र संघ चुनाव के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा लिए जा रहे पैसे और क्वेश्चन मनी वापस देने की मांग भी विश्वविद्यालय से कर रहे हैं। इस मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता रमेश भाटी विजय कुड़ी ने बताया कि सरकार विद्यार्थियों को गुमराह कर रही है और छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रही है क्योंकि सरकार युवाओं से डरी हुई है लेकिन हम जब तक सरकार छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं कर देती तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
Comment List