आत्मा से बात करवाने का झांसा देकर 45 लाख रुपए ऐंठने का आरोपी दस्तयाब

आत्मा से बात करवाने का झांसा देकर 45 लाख रुपए ऐंठने का आरोपी दस्तयाब

एक महिला को आत्मा से बात करवाने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में करीब 45 लाख रुपए ऐंठने के फरार आरोपी को प्रतापनगर पुलिस ने अब दस्तयाब कर लिया।

जोधपुर। एक महिला को आत्मा से बात करवाने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में करीब 45 लाख रुपए ऐंठने के फरार आरोपी को प्रतापनगर पुलिस ने अब दस्तयाब कर लिया। मामला करीब दो माह पहले दर्ज हुआ था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि देवी रोड चांदना भाखर निवासी नसरीन बानो पत्नी रज्जूद्दीन की तरफ से गत पांच अप्रैल को मामला दर्ज कराया गया था। इसमें बताया कि वह चिकित्सा विभाग हाउसिंग बोर्ड सैटेलाइट अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसके पति का इंतकाल वर्ष 2017 में हो गया था। उसके कोई संतान भी नहीं है। उसकी शादी नागौर जिले के रोल थानान्तर्गत रोल नाडी चौडा में हुई थी। पति के इंतकाल के बाद अपने पिता के घर रहने लगी। रोल गांव का ही रहने वाला और रिश्ते में लगने वाली ननद का लडक़े का उसके ससुराल में पति के पास आना जाना था। वह घर आकर वो धर्म की बातें करता था। इसलिए वह उसकी बहुत इज्जत करती थी। पति के इंतकाल होने के बाद उसकी पति की जगह नौकरी लग गई थी।

इस कारण वह जोधपुर में रहने लगी। इस दौरान उसका फोन भी आता रहता था और उसका हाल-चाल जानता था। फिर वह जोधपुर में खेतानाड़ी क्षेत्र में आकर रहने लगा। एक दिन उसने फोन पर बताया कि वह बहुत नेक काम करता है और आत्मा (रूह) के जरिये गरीबों की मदद करता है। एक आत्मा है जो उससे फोन पर बात करती है और वह उसे बताती है कि किस जगह पर पैसे खर्च करने है। अगर तुम चाहो तो तुम भी इस नेक काम का हिस्सा बन सकती हो। तुम्हारे पास अल्लाह का दिया बहुत कुछ है। ऐसा काम करोगी तो तुम्हारे पति की रूह (आत्मा) को सवाब (पुण्य) मिलेगा। उस दौरान वह उसकी बातों में आ गई और उसने 21 हजार रुपए दे दिए। यह घटना दिसंबर 2020 की थी।

किश्तों में दिए रुपए वह बार-बार रुपए लेने लगा। उसने कहा कि नेक रूह ने तुम्हारे 21 हजार रुपए कबूल कर लिए हैं और अब तुम्हें हर महीने 21 हजार रुपए देने होंगे। कुछ महीनो तक उसने प्रतिमाह यह राशि दी। फिर उसने कहा कि खर्चा बढ़ गया है और मैं तुम्हारी बात रूह (आत्मा) से करवा देता हूं तो उसने अपने फोन से ही रूह से बात करवाई। उसे पता नहीं चला कि सामने फोन पर कौन था। फोन पर बात करने वाली रूह ने उसे कहा कि तेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है, अल्लाह तुझे और खूब देगा। इसलिए जब भी वह कहे उसे पैसे दे देना। आरोपी ने बाद में उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया और लगभग 45 लाख पिछले तीन- चार सालों में ऐंठ लिए। पीड़िता ने आरोपी के विदेश भागने की आशंका में पुलिस में केस दर्ज करवाया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को अब दस्तयाब किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब शत प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब शत प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान
भारतीय रेलवे की ओर से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। ...
'एक राष्ट्र एक चुनाव' ध्यान भटकाने की कोशिश : खडगे
टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 सफलतापूर्वक सम्पन्न, 300 करोड़ का हुआ कारोबार
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 को पूर्ण सफल बनाने के लिए अधिकारी करें मुस्तैदी से काम- शासन सचिव पर्यटन
Stock Market Update : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 131.43 अंक गिरा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ पर जागरूकता कार्यक्रम 
लगातार बारिश ने फेरा किसानों की उम्मीदों पर पानी