ओलंपिक गेम्स से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी
50 किलोग्राम से ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य
ओलंपिक गेम्स में 50 किलोग्राम श्रेणी में फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया है।
पेरिस। ओलंपिक गेम्स में 50 किलोग्राम श्रेणी में फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया है। विनेश फोगाट अब फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी। विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया है। इसके साथ ही विनेश रजत पदक के लिए भी योग्य नहीं होगी। विनेश का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा निकला जिसके कारण अयोग्य घोषित किया गया है। विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर भारत विरोध जता रहा है।
कल 3 मुकाबले जीतकर पहुंची थी फाइनल में
विनेश फोगाट कल लगातार 3 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी। जिसमें प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराया था। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ओकसाना को 7-5 से हराया। रात 10.20 बजे हुए सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की गुजमान को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
Comment List