अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, 2047 तक प्रत्येक व्यक्ति को बीमित करने का लक्ष्य हास्यास्पद
मुख्यमंत्री को देखना चाहिए कि वो कौनसे लोग हैं जो उन्हें 2047 का लक्ष्य देकर भ्रमित कर रहे हैं जबकि यह लक्ष्य तो 2024 में ही हासिल किया जा सकता है।
जयपुर। राजस्थान के हर व्यक्ति का 2047 तक बीमा के लिए गठित कमेटी पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा है कि यह हास्यास्पद है कि राज्य की भाजपा सरकार ने 2047 तक राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को बीमित करने का लक्ष्य रखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के सामने लाए गए आंकड़ों में प्रदेश के केवल 8 से 10 प्रतिशत लोगों द्वारा ही स्वास्थ्य बीमा के दायरे में बताया गया है।
गहलोत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ध्यान में लाना चाहता हूं कि भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट 2021 के मुताबिक प्रदेश के सभी परिवारों का बीमा करने के लिए लाई गई चिरंजीवी योजना से प्रदेश के 87.8 प्रतिशत परिवारों का बीमा हो चुका है जो देश में सर्वाधिक है। जब देश के सभी राज्यों के बीमित परिवारों का औसत 41प्रतिशत था तब राजस्थान में 88 प्रतिशत परिवार बीमित थे। 2023 तक यह प्रतिशत निश्चित ही और बढ़ा होगा। चिरंजीवी योजना में 25 लाख रु तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रु तक का दुर्घटना बीमा शामिल था। मुख्यमंत्री को देखना चाहिए कि वो कौनसे लोग हैं जो उन्हें 2047 का लक्ष्य देकर भ्रमित कर रहे हैं जबकि यह लक्ष्य तो 2024 में ही हासिल किया जा सकता है। ऐसे काल्पनिक लक्ष्य के लिए कमिटी बनाना केवल जनता को गुमराह करने का प्रयास हैं।
Comment List