शंकर महादेव का किया सामूहिक जलाभिषेक, निकाली कावड़ यात्रा
बल शंकर महादेव का गंगा और गलता के जल से सामूहिक अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद भगवान की मनमोहक झांकी सजाई गई।
जयपुर। बाबा हरिश्चंद्र मार्ग पर स्थित डबल शंकर महादेव का सामूहिक अभिषेक करने के लिए गलता तीर्थ से हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर रवाना हुए। कावड़ यात्रा में आगे आगे पचरंगा निशान और पीछे तिरंगा भगवा पताकाओं सहित अनेक पताकाएं लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। गलता से कावड़ यात्रा आरंभ हुई। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। गलता कुंड से रवाना होकर यात्रा गलता गेट, सूरजपोल, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़ होकर द्वारकाधीश मंदिर चौड़ा रास्ता पहुंची। जहां कावड़ यात्रा का संत महंतों की मौजूदगी में भव्य स्वागत करने के बाद 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण किए शामिल हुई।
इस तरह कावड़ कलश यात्रा यहां से आरंभ होकर डबल शंकर महादेव मंदिर के लिए रवाना हुई। कावड़ कलश यात्रा में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल यशोदा और शरद खंडेलवाल नंद बाबा बने। द्वारकाधीश मंदिर से कावड़ कलश यात्रा त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, इंदिरा बाजार होते हुए बाबा हरिशचंद्र मार्ग पर डबल शंकर महादेव मंदिर पहुंची। डबल शंकर महादेव का गंगा और गलता के जल से सामूहिक अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद भगवान की मनमोहक झांकी सजाई गई।
Comment List