एनआरआई चौराहे से अक्षय पात्र की तरफ यू-टर्न करते हुए घूमी कार, बिना सिग्नल दिए आए ट्रक से भिड़ी
एक युवक एस्कोडा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का है बेटा
अब पुलिस ट्रक चालक, कार चालक समेत अन्य की नशे की जांच भी कर रही है। विकास सीतापुरा में ही किराए के मकान में रहता था।
जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में हुए भीषण हादसे में मौत का शिकार हुए पीड़ित परिवार के यहां पर मातम छा गया। हादसा एनआरआई चौराहे से अक्षय पात्र की तरफ यू टर्न लेते समय कार बिना सिग्नल दिए आ रहे 10 चक्का ट्रक से टकरा गई। इस दौरान तेज धमाका हुआ और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एनआरआई चौराहे पर हुआ। हादसे के दौरान कार में फंसे युवकों को करीब एक घंटे बाद बाहर निकाला। हादसे में वो ऐसे लहूलुहान हो चुके थे कि वे पहचान में भी नहीं आ पा रहे थे। जांच में सामने आया कि मृतक वेदांत अहलूवालिया लंदन में बीटेक कर रहा था। वेदांत के पिता गिरधर आहलूवालिया बडेÞ आॅटोमोबाइल व्यापारी हैं और स्कोडा बोर्ड आॅफ डायरेक्टर भी हैं। इनके कई शोरूम हैं। इस संबंध में अभीष के भाई प्रांजल वाधवा निवासी कावेरी अपार्टमेंट मानसरोवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घूमने निकले थे मौत हो गई
हादसे की सूचना जब युवकों के परिजनों को लगी को घर में कोहराम मच गया। अमीष, वेदांत और विकास के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कई बार परिजन बेसुध हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि अमीष और वेदांत दोनों दोस्त अपने चालक विकास के साथ घूमने के लिए निकले थे। जब वे कार से लौटने लगे तो हादसा हो गया। अब पुलिस ट्रक चालक, कार चालक समेत अन्य की नशे की जांच भी कर रही है। विकास सीतापुरा में ही किराए के मकान में रहता था।
ट्रक के आगे का टायर फटा, एक्सल टूटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार मालवीय नगर साइड से अक्षय पात्र की तरफ महल रोड पर जा रही थी। एनआरआई चौराहे पर प्रताप नगर हल्दीघाटी रोड से एक ट्रक एनआरआई चौराहे से अक्षय पात्र की तरफ जाने के लिए घूमा, तभी कार ने यूटर्न लिया तो कार ट्रक के कंडक्टर साइड में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के आगे के पहिए का टायर फट गया और एक्सल टूट गया। कार नम्बरों से वेदांत के परिजनों और उसके बाद अमीश को सूचना दी गई।
Comment List