करौली, दौसा, भरतपुर में भारी बारिश से उपजे हालातों का मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने करौली, दौसा, भरतपुर में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने करौली, दौसा, भरतपुर में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने लवाण-राहुवास-निर्झरना-लालसोट, जिला दौसा-सपोटरा, जिला करौली, हिण्डौन सिटी, जिला करौली-महरावर-समोगर-धुरैरी-महुआली-नहरौली-थाना डांग-चहल-सिंघाडा-सीदपुर, जिला भरतपुर, पुराबाई खेडा- नदी गांव, जिला भरतपुर का हैलीकॉप्टर से हवाई सर्वे किया।
सीएम ने कहा--हर परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी है सरकार! मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सेवा परमो धर्मः' के संकल्प के साथ हमारी सरकार प्रभावित जनमानस को त्वरित एवं प्रभावी सहायता तथा समुचित राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर क्रियाशील है।
Comment List