डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने की अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को सचिवालय में विद्याधर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को सचिवालय में विद्याधर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता, नगरीय विकास विभाग के सचिव टी रविकान्त, जयपुर विकास प्राधिकरण कमिश्नर मंजू राजपाल मौजूद थी।
बैठक में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुख्य रास्तो में जलभराव व टूटी सड़कों की शिकायतों के निराकरण, सीकर रोड पर महाराजा शेखा सर्किल से ट्राईटन मॉल की तरफ़ जलभराव, खातीपुरा रोड पर जलनिकासी, सीकर रोड चौंमूं पुलिया से 14 नंबर रोड तक पूरी सड़क नई बनवाने, जेडीए की सभी कॉलोनियों में नई सड़क बनाने तथा ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने, वार्ड न 4 हरमाडा में पीएचसी के लिए भूमि आवंटन, सेटेलाईट अस्पताल बनाने के लिए पंचायत समिति की भूमि का पट्टा स्वास्थ्य विभाग के नाम बना कर आवंटन करने, राव शेखा पुलिया डीएमबी के सामने से चौमू पुलिया की तरफ़ सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटा , सर्विस रोड का निर्माण करवाने, कन्या महाविद्यालय का निर्माण, 1 से 42 वार्ड तक सभी वार्डों में सीवरेज की पुरानी लाईनो के नये प्रस्ताव बनाने, ड्रेनेज समस्या को हल करने, स्ट्रीट लाईट लगवाने, श्मशानो में सुविधाओ के विकास, वीकेआई में सड़कों के निर्माण, रिको एरिया में जलभराव की समस्या, एसटीपी प्लांट के मुद्दो पर विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिए।
Comment List